लखनऊ सहित राज्य के कई शहरों में फ्री वाई-फाई की सुविधा उपलब्ध कराएगी सरकार

लखनऊ, उत्तर प्रदेश के लखनऊ से बड़ी खबर आ रही हैं। ताजा रिपोर्ट के मुताबिक योगी सरकार गोरखपुर, अयोध्या, मेरठ, लखनऊ सहित राज्य के कई शहरों में फ्री वाई-फाई की सुविधा उपलब्ध कराने जा रही है

खबर के अनुसार योगी सरकार ने राज्य के इन शहरों में रहने वाले लोगों को फ्री इंटरनेट कनेक्शन देने के लिए सिक्का ब्रॉडबैंड से एक सितंबर को अनुंबध किया था, जिसे अब जल्द लागू करने की तैयारी चल रही हैं। बहुत जल्द लोग इन शहरों में फ्री वाई-फाई का लाभ उठा सकेंगे।

बता दें की यूपी के गोरखपुर, अयोध्या, मेरठ, लखनऊ, कानपुर, आगरा, अलीगढ़, वाराणसी, प्रयागराज, झांसी, बरेली, सहारनपुर, मुरादाबाद, शाहजहांपुर, गाजियाबाद, मथुरा-वृंदावन और फीरोजाबाद शहरों के अलावे अन्य छोटे शहरों में भी फ्री वाई-फाई की सुविधा मिलेगी।

मिली जानकारी के अनुसार यूपी के इन शहरों में फ्री वाई-फाई की सुविधा अक्टूबर महीने से मिल सकती हैं। इसको लेकर तैयारी चल रही हैं। यह सुविधा उन जगहों पर विशेष तौर पर उपलब्ध कराई जाएगी। जिन जगहों पर अधिक संख्या में लोग रहते हैं।

Related Posts