हादसे के बाद जागा शासन, दिए सभी स्कूली वाहनों के जांच के निर्देश, दो ARTO को किया निलंबित

गाजियाबाद,  हुए स्कूल बस हादसे में छात्र की मौत के बाद शासन ने सात दिन के भीतर सभी जिलों को स्कूली वाहनों के जांच के निर्देश दिए हैं। इसके अलावा मामले में लापरवाही बरतने के चलते दो सहायक संभागीय परिवहन अधिकारियों (एआरटीओ) को निलंबित कर दिया गया है।

 

मोदीनगर में दयावती मोदी पब्लिक स्कूल की बस से सिर निकालने पर हुई छात्र अनुराग की मौत के मामले में प्रमुख सचिव परिवहन राजेश कुमार सिंह ने बताया कि एआरटीओ प्रथम प्रवर्तन दल सतीश कुमार एवं एआरटीओ प्रशासन विश्व प्रताप सिंह को निलंबित कर दिया गया है। इसके अलावा क्षेत्रीय निरीक्षक (आरआई) प्रेम सिंह को भी निलंबित किया जा चुका है। प्रेम की वर्तमान तैनाती कानपुर में है।

प्रमुख सचिव के मुताबिक शासन इस मामले में बेहद सख्त है। पूरे मामले की जांच की जाएगी। दरअसल, स्कूल बस से बाहर झांकते समय कक्षा चार के छात्र अनुराग की लोहे के गेट से सिर टकराने के कारण मौत हो गई थी।

Related Posts