Whatsapp का शानदार फीचर, अब वीडियो देखने में आएगा डबल मज़ा, जानिए कैसे काम करेगा ये नया फीचर

नई दिल्ली, WhatsApp और Meta यूजर्स को वो सभी फीचर प्रदान कर रहे हैं जो उन्हें चाहिए। हमने देखा है कि पिछले कुछ समय में व्हाट्सएप के साथ कई नए नए फीचर्स को इसी कारण जोड़ा भी गया है, जैसे ब्लॉकिंग स्क्रीनशॉट इन व्यू वन मोड, ग्रुप कॉल में 31 पार्टिसीपेंट आदि।यह फीचर यूजर्स के काफी काम भी आ रहे हैं।

हालांकि अब देखने में आ रहा है कि WhatsApp के नए फीचर पर काम कर रहा है। इस फीचर की मदद से एप के अंदर ही यूजर्स को Video Control मिल जाने वाला है, जैसा उन्हें पहले से ही YouTube में मिल रहा है। इसका मतलब है कि आप कहीं से भी वीडियो देख सकते हैं, अब आपको पूरा वीडियो देखने की जरूरत नहीं होगी। आप YouTube की तरह की Video को कहीं से भी देख पाएंगे।

अगर हम WABetaInfo की एक रिपोर्ट पर गौर करें तो यह इस नए WhatsApp Video Playback Control पर नजर रख रहे हैं। इस रिपोर्ट में ऐसा भी कहा गया है कि इस फीचर की मदद से यूजर्स Video को 10 Second पीछे से यानि BackWard करके देख सकते हैं। ऐसा कुछ हम पहले से ही YouTube में करते हैं।

इस रिपोर्ट में आगे यह भी कहा गया है कि यह नया फीचर अभी के लिए मात्र बीटा टेस्टर्स के लिए ही WhatsApp के Android वर्जन 2.23.24 में मिल रहा है। हालांकि कंपनी की ओर से इस फीचर को आने वाले समय में सभी के लिए पेश कर दिया जाने वाला है। अभी तक एक आधिकारिक डेट सामने नहीं आई है कि आखिर कब इस फीचर को लॉन्च ही कर दिया जाने वाला है।

Related Posts