क्या आपका भी ड्राइविंग लाइसेंस खो गया है? मत होईए परेशान, जानिए कैसे ऑनलाइन दोबारा बनवाएं

नई दिल्ली, ड्राइविंग लाइसेंस हम सभी के लिए एक जरूरी डॉक्युमेंट है, जिसके बिना आप गाड़ी नहीं चला सकते हैं. तो ऐसे में अगर आपका डीएल (DL) खो गया है तो अब आप घर बैठे नया डीएल आसानी से पा सकते हैं. इसके लिए आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है. खास बात यह है कि आपको नया डीएल पाने के लिए आरटीओ ऑफिस के चक्कर भी नहीं काटने पड़ेगें. आइए आपको बताते हैं कि आप कैसे घर बैठे डुप्लिकेट डीएल पा सकते हैं-

दर्ज करानी होगी शिकायत
अगर आपका डीएल खो गया है तो आपको सबसे पहले इस बारे में पुलिस में शिकायत दर्ज करानी चाहिए. इसके अलावा अगर आपका डीएल पुराना हो गया है और उसमें नंबर या नाम मिट गया है तो आपको डुप्लीकेट लाइसेंस के लिए पहले ओरिजनल वाला सब्मिट करना होगा. इसके बाद में ही आप डुप्लीकेट लाइसेंस के लिए अप्लाई कर सकते हैं.

ऑनलाइन भी निकला सकते हैं डुप्लीकेट लाइसेंस
आप यह काम ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीकों से कर सकते हैं. इसके लिए आपको स्टेट परिवहन विभाग की वेबसाइट पर जाना होगा-

फॉलो करें ये स्टेप्स-

आपको अपने राज्य की परिवहन विभाग की वेबसाइट पर जाना होगा.

अब यहां पर आपको सभी जरूरी डिटेल्स को फिल करना होगा.

इसके बाद में एलएलडी फॉर्म को फिल करके उसका प्रिंट निकालना होगा.

अब सभी जरूरी डॉक्युमेंट्स को साथ में अटैच करके देना होगा.

अब आपको सभी फॉर्म और डॉक्युमेंट्स को आरटीओ ऑफिस में जमा कराना होगा.

आप इसको ऑनलाइन भी सब्मिट कर सकते हैं.

इस प्रक्रिया के पूरा हो जाने के बाद 30 दिन के बाद आपका लाइसेंस आ जाएगा.

ऑफलाइन के लिए फॉलो करें ये स्टेप्स-

आपको जिस RTO की तरफ से ओरिजिनल ड्राइविंग लाइसेंस इश्यू किया गया था, सबसे पहले वहां जाएं.

यहां आप LLD फॉर्म भरकर उसे सब्मिट कर दें.

इसके साथ में आपको निर्धारित फीस भी सब्मिट करनी होगी.

इस पूरे प्रोसेस के 30 दिन बाद आपका डीएल आपको मिल जाएगा.

Related Posts