लखनऊ, उत्तर प्रदेश में इस बार नौतपा का खासा असर नहीं दिख रहा है, क्योंकि राज्य का मौसम इन दिनों सुहावना बना हुआ है. यूपी में मौसम का मिलाजुला असर देखने को मिल रहा है. किसी जिले में गर्मी की तपिश है, तो किसी जिले में बारिश होने की वजह से तापमान में गिरावट देखने को मिल रही है.
आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र, लखनऊ ने 28 मई यानी आज (UP Aaj Ka Mausam) पश्चिमी यूपी में मौसम संबंधी कोई चेतावनी नहीं जारी की है, लेकिन कहीं-कहीं बूंदाबांदी देखने को मिल सकती है. हालांकि, पूर्वी यूपी के कहीं-कहीं जगहों पर बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है.
इन जिलों में भारी बारिश का अनुमान
मौसम विभाग के मुताबिक, 28 मई को यूपी (UP Weather) के 23 जिलों में भारी बारिश का अनुमान लगाया है. इस दौरान IMD की तरफ से वज्रपात और मेघ गर्जन का येलो अलर्ट जारी किया गया है. इन जिलों में देवरिया, गोरखपुर, संत कबीर नगर, बस्ती, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थनगर, गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, बाराबंकी, अयोध्या, अम्बेडकरनगर, सहारनपुर, बिजनौर, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत शाहजहांपुर एवं आसपास के इलाके शामिल हैं. इसके अलावा मौसम विभाग ने 30-40 किमी/घंटे की रफ्तार से हवाएं चलने की संभावना जताई गई है.
https://x.com/CentreLucknow/status/1926580979310686303?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1926580979310686303%7Ctwgr%5E0af162466ebc9c1914d1489d0be05c9a32b34e08%7Ctwcon%5Es1_c10&ref_url=https%3A%2F%2Fm.test.in%2F
भारतीय मौसम विभाग (IMD) के अनुसार, अगले 30 मई तक यूपी में बारिश का पूर्वानुमान जारी किया गया है. इस दौरान 40-50 किमी/घंटे की रफ्तार से झोंकेदार हवाएं चलने की भी आशंका है. गौरतलब है कि बीते 48 घंटे में 8 शहरों में बरसात हुई है. कयास लगाए जा रहे हैं कि 31 मई तक मौसम यूं ही सुहावना बना रहेगा.