मुझे कैंसर है, नहीं चाहता इलाज में ज्यादा खर्च हो…पहले मारी पत्नी को गोली फिर पति ने की आत्महत्या

जहानाबाद, बिहार के जहानाबाद जिले से एक दर्दनाक और चौंका देने वाली खबर सामने आई है। पुलिस लाइन में तैनात एक सिपाही विनोद चौधरी ने अपनी ही इंसास राइफल से खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली। यह घटना रविवार सुबह तब सामने आई जब साथी जवानों ने काफी देर तक दरवाजा नहीं खुलने पर उनके कमरे में झांका।

मृतक जवान विनोद चौधरी गया जिले के परैया थाना क्षेत्र के निवासी थे और जहानाबाद व्यवहार न्यायालय में उनकी ड्यूटी थी। वह पुलिस लाइन के बैरक में रहते थे। बताया जा रहा है कि वह पिछले एक महीने से मानसिक रूप से डिप्रेशन में थे। कुछ ही समय पहले उनकी पत्नी का कैंसर से निधन हो गया था, जिससे वे काफी टूट गए थे। उनके दो छोटे-छोटे बच्चे हैं और इसी बीच उनका ट्रांसफर सीतामढ़ी कर दिया गया था, जिससे उनका मानसिक तनाव और बढ़ गया।

शनिवार की रात विनोद चौधरी रोज की तरह ड्यूटी खत्म करके खाना खाकर सोने चले गए थे। सुबह जब काफी देर तक उनका कमरा नहीं खुला, तो अन्य पुलिसकर्मियों ने खिड़की से झांक कर देखा। अंदर का दृश्य देखकर सभी के होश उड़ गए। विनोद का शरीर खून से सना हुआ था और उनकी इंसास राइफल पास में पड़ी थी। तुरंत उच्च अधिकारियों को सूचना दी गई। एसपी अरविंद प्रताप सिंह सहित अन्य वरीय अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे और जांच शुरू की गई। पुलिस लाइन में मीडियाकर्मियों की एंट्री पर भी रोक लगा दी गई।

पुलिसकर्मी के डिप्रेशन में होने की पुष्टि हुई है। पत्नी की मृत्यु, छोटे बच्चों की जिम्मेदारी और घर से दूर ट्रांसफर जैसी परिस्थितियों ने विनोद को गहरे मानसिक अवसाद में डाल दिया था। बताया जा रहा है कि उन्हीं हालातों से तंग आकर उन्होंने आत्मघाती कदम उठाया।

इस घटना की जानकारी मिलते ही परिजन भी पुलिस लाइन पहुंच गए। शव को देखकर परिजनों की चीख-पुकार से माहौल गमगीन हो गया। परिवारजन स्तब्ध थे और कुछ भी कहने की स्थिति में नहीं थे। परिजनों का कहना है कि उन्हें सिर्फ मौत की खबर मिली और वे तुरंत यहां पहुंचे।

गौरतलब है कि महज 20 दिन पहले, 21 अप्रैल को वाणावर थाना में तैनात एक सब-इंस्पेक्टर ने भी आत्महत्या कर ली थी। उन्होंने थाना के कमरे में फांसी लगाकर अपनी जान दे दी थी। दो आत्महत्याओं की घटनाएं पुलिस महकमे के अंदर मानसिक स्वास्थ्य को लेकर गंभीर सवाल खड़े कर रही हैं।

फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है। हालांकि पुलिस अधिकारियों ने इस घटना पर सार्वजनिक रूप से कोई बयान देने से परहेज किया है।

Related Posts