घोसी, लोकसभा चुनाव 2024 के तीसरे चरण से पहले नेताओं के बेबाक बयान लगातार चुनावी पारा बढ़ा रहे हैं। पीएम मोदी से लेकर राहुल गांधी तक आज हर किसी के बयान चुनावी सुर्खियां बटोर रहे हैं।
ताजा मामला यूपी सरकार में मंत्री ओम प्रकाश राजभर से जुड़ा है। ओपी राजभर की पार्टी सुभासपा और भाजपा यूपी में लोकसभा गठबंधन में लड़ रहे हैं। मऊ की घोसी लोकसभा सीट से उनके बेटे अरविंद राजभर चुनाव लड़ रहे हैं। इस दौरान घोसी में प्रचार के लिए पहुंचे ओपी राजभर का बयान सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
ओपी राजभर ने चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कहा कि बेशक भाजपा से गठबंधन किया है लेकिन जरूरत पड़ी तो आप लोगों के सम्मान में पार्टी छोड़ दूंगा। उन्होंने कहा कि जो भी दल हो लेकिन उनसे हमारा दल अलग है। भाजपा से समझौता किया है जिस दिन आपके ऊपर आएगी, उस दिन समझौता तोड़ लूंगा। हम जो बात कहते हैं, वह करते हैं। राजभर यहीं नहीं रुके उन्होंने आगे कहा कि शेर का बच्चा हूं, गीदड़ का नहीं। पीएचडी किया हुआ है। जितने लोग लड़ रहे हैं उनकी औकात नहीं है भाजपा के लोगों से बात करने की।
'जरूरत पड़ी तो तोड़ दूंगा BJP से समझौता, 'उनका' बाप हूं', ओपी राजभर के विवादित बयान ने बढ़ाया सियासी पारा pic.twitter.com/uLQnllSk43
— Rakesh chaudhari (@Rakeshchau58578) May 4, 2024
राजभर ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री, गृहमंत्री और सीएम के सामने हैसियत रखता हूं। आप जानते हो ना उनका बाप हूं मैं। इतना कहते ही कार्यकर्ताओं उत्साह से झूम उठे और ओपी राजभर जिंदाबाद के नारे लगाने लगे। ऐसे में अब विपक्ष सवाल पूछ रहा है कि ओमप्रकाश राजभर जिन लोगों के नाम लिए क्या वे उनके बाप है? या विपक्षियों के? यह तो आने वाला समय ही बताएगा।