उत्तर प्रदेश में समाजवादी सरकार बनती है तो वह जातिगत जनगणना कराएंगे : अखिलेश यादव

लखनऊ , समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने मंगलवार को भाजपा पर ओबीसी वर्गों को गुमराह करने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि आरक्षण की 50 प्रतिशत की सीमा को बढ़ाया जाए और जातिगत जनगणना के आंकड़ों को जारी किया जाए। लोकसभा में अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) से संबंधित ‘संविधान (127वां संशोधन) विधेयक, 2021’ पर चर्चा में भाग लेते हुए अखिलेश यादव ने कहा कि अगर यूपी में उनकी सरकार बनती है तो वह जातिगत जनगणना कराएंगे।

अखिलेश यादव ने पिछले विधानसभा चुनाव के बारे में चर्चा करते हुए बीजेपी पर निशाना साधा।उन्होंने कहा, ”इन्होंने कुछ चेहरे आगे किए और कहा कि मुख्यमंत्री ओबीसी समुदाय से होगा, लेकिन जब मुख्यमंत्री बना तो कौन बना? अखिलेश ने कहा कि अगर इतना महत्वपूर्ण विधेयक पारित हो रहा है तो उसी के साथ आरक्षण की सीमा को बढ़ाया जाए। जातिगत जनगणना के आंकड़े जारी किए जाएं।

अखिलेश यादव ने कहा कि सब जातियों को गिन लिया जाए। सबको लगता है कि वो संख्या में ज्यादा हैं, लेकिन उनकी उपेक्षा हो रही है। ऐसे में जनगणना क्यों नहीं होती? भाजपा पर निशाना साधते हुए सपा अध्यक्ष ने कहा कि यह सरकार न भूले कि उसे पिछड़ों ने यहां बैठने का मौका दिया। जिस दिन पिछड़े और दलित हट गए, उस दिन पता नहीं चलेगा कि आप कहां चले जाएंगे।

 

Related Posts