



प्रयागराज, उत्तर प्रदेश में वकीलों और पुलिस कर्मचारियों में मारपीट की कई घटनाएं सामने आ चुकी है. ऐसी ही एक घटना एक बार फिर प्रयागराज में सामने आई है. जहां पर एक वकील के साथ बीच सड़क पर दरोगा और दुसरे पुलिस कर्मियों ने जमकर मारपीट की.
बताया जा रहा है की हिंदू हॉस्टल के पास सीएम योगी के लिए लगाएं गए बैरिकेड पर एक वकील को रुकाया गया, जिसके बाद ये विवाद शुरू हुआ और दरोगा ने वकील को पीट दिया, इसके साथ ही दुसरे पुलिस कर्मियों ने भी वकील के साथ मारपीट की.
इस घटना के बाद काफी संख्या में वकील मौके पर पहुंच गए और चक्काजाम और धरना प्रदर्शन करने की कोशिश की गई.इस घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस प्रशासन में खलबली मच गई और बड़ी संख्या में पुलिस फ़ोर्स भी मौके पर पहुंची. बताया जा रहा है की दरोगा अतुल कुमार सिंह को सस्पेंड कर दिया गया है. इस वीडियो को सोशल मीडिया ‘एक्स’ पर @priyarajputlive नाम के हैंडल से शेयर किया गया है.
बताया जा रहा है कि सीएम योगी आदित्यनाथ सुबह भूटान नरेश जिग्मे खेसर नामग्याल वांग्चुक के साथ प्रयागराज पहुंचे थे. जिस समय सीएम योगी सर्किट हाउस से निकलने की तैयारी कर रहे थे, उस समय सड़क के सभी चौराहों को बैरिकेड लगाकर रोका जाने लगा.इस दौरान एक वकील ने बैरिकेड को पार करने की कोशिश की तो थाना प्रभारी अतुल कुमार सिंह से उसकी बहस हुई और इसके बाद ये बहस मारपीट में तब्दील हो गई.
पुलिस ने किया वकीलों को शांत
इस तरह से बीच सड़क पर वकील को पीटता देख दुसरे वकील भी दौड़कर मौके पर पहुंचे और पुलिस वाले भी पहुंच गए. इसके बाद पुलिस और वकीलों के बीच काफी नोकझोंक दिखाई दी. इसके बाद वकीलों ने धरना प्रदर्शन शुरू कर दी. इसके बाद मौके पर सीनियर पुलिस अधिकारी पहुंचे और वकीलों को शांत करवाया.
प्रयागराज में दरोगा ने वकील को पीटा pic.twitter.com/1iNN7uAKWI
— Priya singh (@priyarajputlive) February 4, 2025
इसके बाद डीसीपी सिटी अभिषेक भारती मौके पर पहुंचे.दरोगा पर कार्रवाई और मामले की गंभीरता से जांच का आदेश देकर किसी तरह वकीलों को शांत कराया. वकीलों की मांग पर तत्काल दरोगा को सस्पेंड करने का आदेश भी पुलिस कमिश्नर की तरफ से जारी किया गया.