उत्तर प्रदेश मे कोरोना ने फिर पकड़ी रफ्तार एक्टिव केस की संख्या हुई 180 के पार

लखनऊ, भारत के साथ ही कोरोना की रफ्तार उत्तर प्रदेश मे भी बढने लगी है। जिसके बाद कल 33 नए कोरोना के मरीजो की पुष्टि उत्तर प्रदेश मे हुई है। जिसके बाद उत्तर प्रदेश मे कुल एक्टिव केसो की संख्या 189 पर पहुंच गई है।

स्वास्थय विभाग के अनुसार शनिवार को यूपी मे कोरोना के 33 नए मामले दर्ज किए गए है। जिसमे सबसे ज्यादा 13 कोरोना के मरीज लखनऊ से मिले है। जिसके बाद लखनऊ मे एक्टिव मरीजो की संख्या 44 तक पहुंच गई है। जिसके बाद लखनऊ जिला प्रशासन ने रविवार से सभी सरकारी कर्मचारीयो की छुटिटयो को निरस्त कर दिया है।

उत्तर प्रदेश मे 189 कोरोना के एक्टिव केस है।

यूपी मे इस समय 189 कोरोना सक्रिय मरीज है। जिनमे सर्वाधिक केस

लखनऊ से 44

गौतमबुद्ध नगर से 31

वाराणसी से 10

अलीगढ से 4

बरेली से 4

सोनभद्र से 4

गौरखपुर से 4

कानपुर देहात से 3

कानपुर से 3

प्रयागराज से 3

महाराजगंज से 2

मथुरा से 2

मेरठ से 2

रायबरेली से 2

बलरामपुर से 2

देवरिया से 2

गाजीपुर से 2

जालोन से 2

कन्नौज से 2

अमरोहा से 1

बलिया से 1

बागपत से 1

भदोही से 1

बिजनौर से 1

फतेहपुर से 1

गोंडा से 1

हमीरपुर से 1

कौशांबी से 1

लखीमपुरी से 1

मुरादाबाद से 1

संभल से 1

शाहजांपुर से 1

उन्नाव से 1 एक्टिव केस की पुष्टि हुई है।

Related Posts