ग्लोबल हंगर इंडेक्स 2021 की लिस्ट में भारत को मिला 101वां स्थान, भुखमरी में पड़ोसी देश पाकिस्तान, बांग्लादेश और नेपाल को भी पीछे छोड़ा

नई दिल्ली, ग्लोबल हंगर इंडेक्स 2021 की लिस्ट जारी की गई है। इस लिस्ट में भारत की रैंक पड़ोसी देश पाकिस्तान, बांग्लादेश और नेपाल से भी पीछे है। 116 देशों में से भारत का स्थान 101वां है।

भारत उन 31 देशों में भी शामिल है जहां पर भुखमरी की समस्या काफी गंभीर मानी गई है। इस लिस्ट के जारी होने के बाद सोशल मीडिया पर मोदी सरकार को घेरा जा रहा है। पूर्व आईएएस सूर्य प्रताप सिंह ने भी एक पोस्ट किया है जिसमें उन्होंने मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा है कि ‘भुखमरी में बांग्लादेश व पाकिस्तान को पछाड़ा दिया। बधाई,मोदी जी।’

कांग्रेस नेता श्रीनिवास बीवी ने इस खबर पर रिएक्ट करते हुए मोदी सरकार पर तंज कसा और कहा- ‘Global Hunger Index 2021: कुल 116 देशों में भारत पिछड़कर 101वें स्थान पर पहुंचा, नेपाल और पाकिस्तान से भी पीछे! शुक्रिया, मोदी जी के बैनर कब से लगेंगे?’

पत्रकार सागरिका घोष ने कहा- ‘चमकदार सरकारी विज्ञापनों के बावजूद पहले से ज्यादा भारतीय लोग भूखे मर रहे हैं। भारत में भूख का स्तर “खतरनाक” है। लगभग सभी दक्षिण एशियाई पड़ोसियों से पीछे हो गया हमारा देश। शर्मनाक और दुखद #GlobalHungerIndex2021’

कपिल सिब्बल ने भी एक ट्वीट किया और कहा- ‘मोदी जी मुबारक हो। गरीबी, भुखमरी, देश को ग्लोबल पावर बनाया आपने, हमारी डिजिटल इकॉनोमी भी बढ़ाई आपने। ग्लोबल हंगर इंडेक्स-2020 में रैंक थी 94 अब 2021 में 101 रैंक पर आ पहुंचे हैं हम। बांग्लादेश, पाकिस्तान और नेपाल से भी पीछे!’

अनूप स्वरूप ने लिखा- ‘अविश्वसनीय। क्या यह मीडिया द्वारा फैलाई जा रही एक और अफवाह है कि ग्लोबल हंगर इंडेक्स में भारत 94 से 101 पर फिसल गया है जबकि हमें बताया जाता है कि “सब ठीक है”? क्या यह भारत को बदनाम करने की अंतरराष्ट्रीय साजिश है? सुरभि नाम की महिला ने कहा- ‘पहले पेट्रोल फिर डीजल 100 के पार हुआ अब ग्लोबल हंगर इंडेक्स रैंक 101, बहुत बड़ा शुक्रिया मोदी जी।’ पत्रकार दीक्षा नितिन राउत नाम ने कहा- ‘सिर्फ एक प्रॉमिस जो मोदी जी ने किया था- ‘न खाऊंगा न खाने दूंगा।”

Related Posts