6000mAh की बैटरी के और शानदार फीचर के साथ इनफीनिक्स ने लांच किया HOT 10i

इनफीनिक्स ने अपनी HOT सीरीज के तहत मार्केट में नए बजट स्मार्टफोन HOT 10i को लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने इस स्मार्टफोन को अभी फिलिपींस में लॉन्च किया। 4जीबी रैम और 128जीबी इंटरनल स्टोरेज वाले इस फोन की कीमत PHP 5,990 (करीब 8,800 रुपये) है। माना जा रहा है कि इनफीनिक्स हॉट 10i जल्द ही भारत समेत दूसरे मार्केट्स में भी एंट्री कर सकता है। फिलहाल आइए जानते हैं इसके फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स के बारे में।

फोन में कंपनी 720×1600 पिक्सल रेजॉलूशन के साथ 6.52 इंच का एचडी+ TFT LCD ऑफर कर रही है, जो 60Hz के रिफ्रेश रेट और वॉटरड्रॉप नॉच डिजाइन के साथ आता है। यह फोन 4जीबी रैम और 128जीबी के इंटरनल स्टोरेज से लैस है। प्रोसेसर के तौर पर कंपनी इस फोन में मीडियाटेक हीलियो P65 चिपसेट दिया गया है।

फोटोग्राफी के लिए फोन के रियर में एलईडी फ्लैश के साथ ड्यूल कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें 13 मेगापिक्सल के प्राइमरी कैमरा के साथ एक QVGA लेंस शामिल है। सेल्फी के लिए फोन में कंपनी 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दे रही है। रियर फिंगप्रिंट सेंसर वाला यह फोन ग्रीन, ओशन, ब्लैक और पर्पल कलर ऑप्शन में लॉन्च किया गया है।

फोन को पावर देने के लिए इसमें 6000mAh की बैटरी लगी है, जो 18 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। ओएस की बात करें तो यह फोन ऐंड्रॉयड 11 पर बेस्ड XOS 7.5 पर काम करता है। कनेक्टिविटी के लिए फोन में ड्यूल बैंड वाई-फाई, ब्लूटूथ, 3.5mm हेडफोन जैक और एक माइक्रो-यूएसबी पोर्ट दिया गया है।

Related Posts