महंगाई की मार : 15 दिन के अंदर फिर बढ़े LPG सिलेंडर के दाम, हुई 25 रुपये की बढ़ोतरी

नई दिल्ली, बीते डेढ़ वर्ष से पेट्रोलियम उत्पादों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। पेट्रोल-डीजल के साथ घरेलू एलपीजी सिलेंडर की कीमतें आसमान छू रही हैं। पिछले 15 दिन में ही गैर-सब्सिडी वाला एलपीजी सिलेंडर 50 रुपये महंगा हो चुका है।

इस कड़ी में आज यानी एक सितंबर को भी एलपीजी सिलेंडर में 25 रुपये की बढ़ोतरी की गई है। इस बढ़ोतरी को लेकर कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने बुधवार को मोदी सरकार पर निशाना साधा और कहा कि देश अन्याय के खिलाफ एकजुट हो रहा है।

राहुल गांधी गांधी मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए ने ट्वीट किया, ‘जनता को भूखे पेट सोने पर मजबूर करने वाला ख़ुद मित्र-छाया में सो रहा है.लेकिन अन्याय के खिलाफ देश एकजुट हो रहा है।’ कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष ने हैशटैग ‘भाजपा की लूट के खिलाफ भारत लिखते हुए चार महानगरों में इस साल जनवरी से लेकर अभी तक, एलपीजी गैस सिलेंडर के दामों में हुई वृद्धि की एक सूची भी साझा की।

गौरतलब है कि कांग्रेस पेट्रोल, डीज़ल और एलपीजी की कीमतों में वृद्धि को लेकर केंद्र सरकार को लगातार आड़े हाथों ले रही हैं और केन्द्र सरकार द्वारा लगाए गए कुछ करों को हटाकर इन उत्पादों के दाम कम करने की मांग कर रही है। घरेलू एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में एक बार फिर बढ़ोतरी की गई है। बता दें कि इससे पहले पेट्रोलियम कंपनियों ने 18 अगस्त को गैस सिलेंडर की कीमतों में 25 रुपये का इजाफा किया था। इस इजाफे के बाद से दिल्ली में 14.2 किलोग्राम के एलपीजी सिलेंडर का दाम बढ़कर 884.50 रुपये हो गया है।

Related Posts