दूध से शुरु हुए महंगाई के झटके, अमूल के बाद मदर डेयरी ने की दो रुपये की बढ़ोतरी

नई दिल्ली, अमूल के बाद मदर डेयरी ने दूध के दामों में बढ़ोतरी कर दी है। कंपनी की ओर से प्रति लीटर दो रुपये बढ़ाने का एलान किया गया है। बढ़े दाम दिल्ली-एनसीआर में रविवार से प्रभावी होंगे।मदर डेयरी कंपनी का कहना है कि इनपुट कॉस्ट में भारी बढ़ोतरी हुई है।

https://aamawaz.dreamhosters.com/chinas-defense-budget-tripled-than-indias-defense-budget-increased-by-7-1-percent-to-230-billion/

दूध के दामों में बढ़ोतरी की यह घोषणा अमूल और पराग मिल्क फूड्स द्वारा दो रुपये प्रति लीटर बढ़ाए जाने के बाद की गई है। कंपनी की ओर से शनिवार को कहा गया कि बढ़ती खरीद कीमतों, ईंधन और पैकेजिंग की लागत के चलते दिल्ली-एनसीआर में दूध के दाम प्रति लीटर दो रुपये बढ़ाए जा रहे हैं। कंपनी के इस एलान के बाद अब फुल क्रीम दूध की कीमत 59 रुपये प्रति लीटर होगी। वहीं, टोंड दूध की कीमत बढ़कर 49 रुपये और डबल टोंड दूध 43 रुपये में मिलेगा।

https://aamawaz.dreamhosters.com/portable-washing-machine-has-arrived-easy-to-carry-anywhere-and-the-price-is-also-negligible-know-what-are-the-other-features/

ध्यान रहे कि अमूल और पराग मिल्क ने भी दूध की कीमतों में इजाफा अभी हाल ही में किया था और अब अमूल ब्रांड के तहत बिकने वाला ताजा दूध एक मार्च से देशभर में दो रुपये प्रति लीटर महंगा हो गया है, अमूल ब्रांड का संचालन करने वाले गुजरात सहकारी दुग्ध विपणन महासंघ ने एक बयान में इसकी घोषणा की थी उसने कहा था कि बिजली, पैकेजिंग, लॉजिस्टिक और पशु-चारे की लागत बढ़ने से कीमत बढ़ाने का यह फैसला लिया गया है। पिछले दो वर्षों में अमूल ब्रांड के ताजा दूध के दाम में सालाना आधार पर चार प्रतिशत की ही बढ़ोतरी हुई है।

https://aamawaz.dreamhosters.com/now-why-doesnt-pm-talk-about-employment-jobs-15-lakhs-rahul-gandhi/

Related Posts