बहुत ही आसान है वोटर आईं में अपना पता बदलना, जानिए क्या है पूरा तरीका

नई दिल्ली , चुनाव एक स्वस्थ लोकतंत्र की बुनियाद है। चुनावों को लोकतंत्र का पर्व भी कहा जाता है। लोकतंत्र के इस पर्व को सफल बनाने के लिए आप सभी को अपने मताधिकार का उपयोग जरूर करना चाहिए, ताकि देश को एक सही नेतृत्व मिल सके।

https://aamawaz.dreamhosters.com/know-from-which-date-the-up-board-examinations-will-be-held-the-education-board-has-sent-a-proposal-to-the-government-know-the-full-details/

देश के पांच राज्यों में चुनाव होने जा रहे हैं। इन चुनावों की तारीखों का ऐलान कर दिया गया है। ऐसे में इसे लेकर तैयारियां काफी तेज हो गई हैं। हालांकि, मतदान करने के लिए आपके पास वोटर आईडी कार्ड का होना बहुत जरूरी है। मतदान के समय इसकी खास जरूरत हम लोगों को होती है।

https://aamawaz.dreamhosters.com/swami-prasad-maurya-climbs-on-cycle-claims-of-two-more-ministers-coming-sps-big-attack-on-bjp/

वहीं दूसरी तरफ कई मतदाताओं के साथ ये आम समस्या देखने को मिलती है कि पता बदलने या एड्रेस में किसी गलती के कारण वो वोट नहीं दे पाते। ऐसे में आगामी चुनावों को देखते हुए हम आपको उस ऑनलाइन प्रोसेस के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसकी मदद से आप घर बैठे आसानी से अपने वोटर आईडी कार्ड में एड्रेस को अपडेट कर सकते हैं। इसमें आपको किसी भी तरह की दिक्कतों का सामना नहीं करना पड़ेगा।

https://aamawaz.dreamhosters.com/great-singer-lata-mangeshkar-got-corona-infected-treatment-is-going-on-in-icu-of-breach-candy-hospital-niece-rachna-gave-information/

जानिए क्या है तरीका :-

पहले वेबसाइट https://www.nvsp.in/ पर जाएं

वोटर आईडी कार्ड में एड्रेस अपडेट करने के लिए सबसे पहले आपको राष्ट्रीय मतदाता सेवा पोर्टल www.nvsp.in पर विजिट करना है।

वेबसाइट पर आने के बाद आपको लॉगिन या रजिस्टर करना होगा।

इस प्रोसेस के बाद स्क्रीन पर दिख रहे ‘correction of entries in electoral roll’ के विकल्प का चयन करें।

जानकारी को दर्ज करने के बाद आपको अपना एड्रेस प्रूफ, आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस आदि को वेबसाइट पर अपलोड करना है।

इस प्रक्रिया को करने के बाद आपको जो जानकारी बदलनी है, उसको सेलेक्ट करें।

नेक्स्ट स्टेप पर आपको अपने मोबाइल नंबर अथवा ईमेल आईडी को दर्ज करके सबमिट करना है।

अब आपको दोबारा अपनी पूरी जानकारी को ध्यानपूर्वक जांच करके सबमिट करना होगा।

इसके बाद आपके आवेदन का वेरिफिकेशन किया जाएगा। एक निश्चित समय के भीतर आपके अपडेटेड वोटर आईडी कार्ड को आपके घर पर भेज दिया जाएगा।

https://aamawaz.dreamhosters.com/now-you-will-not-be-able-to-travel-in-train-if-you-do-not-have-corona-vaccine-certificate-then-you-will-not-get-train-ticket/

Related Posts