हरिहरपुर के पीड़ित किसानों के समर्थन में उतरी किसान यूनियन

लखनऊ,राजधानी में प्रधानमंत्री आवास योजना के नाम पर हरिहरपुर गाँव के सैकड़ों स्थाई निवासियों को बेघर करने का काम पिछले  कई दिनों से उत्तर प्रदेश आवास एवं विकास परिषद के संरक्षण में चल रहा है।गौरतलब है कि परिषद की जेसीबी मशीनों ने ग्रामीणों के खेतों और निकटवर्ती वन क्षेत्र के विशालकाय जीवित वृक्षों को भी नहीं छोड़ा है।रायबरेली रोड स्थित बिजनौर थाना क्षेत्र के अन्तर्गत आने वाले हरिहरपुर के निवासियों ने उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा की गई

इस अन्यायपूर्ण कार्यवाही के खिलाफ़ बहुत बड़ी संख्या में जमा होकर परिषद के तेलीबाग स्थित कार्यालय पर बीती 17 जुलाई को प्रशासन के विरुद्ध नारेबाजी करते हुए विरोध प्रदर्शन किया था।जिसके बाद अब हरिहरपुर के पीड़ित किसानों के समर्थन में भारतीय किसान यूनियन राजू गुप्ता संगठन ने उतरकर आज विशाल धरना प्रदर्शन करते हुए 17 सूत्रीय मांग पत्र जिलाधिकारी एवं आयुक्त आवास एवं विकास परिषद को सौंपा है।

इस मौके पर किसान यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजू गुप्ता ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि आवास एवं विकास परिषद की अवध विहार योजना के लिए कई गांवों की भूमि जैसे हरिहरपुर, डिप्टीगंज, हसियामऊ आदि गांवों की ज़मीन का अधिग्रहण 2004 में किया गया। उक्त अधिग्रहण में शहीद पथ के पश्चिम की ओर भूमि पर अधिकारियों व कर्मचारियों द्वारा पक्षपात करते हुए गरीब किसानों की ज़मीन पर प्रधानमंत्री आवास योजना के नाम पर नियम विरुद्ध किसानों की ज़मीनों पर जबरन कब्जे को रोकने और उन्हें न्याय दिलाने के लिए संगठन के लोग इकट्ठा होकर हरिहरपुर में अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन कर रहे है।

जब तक किसानों को न्याय नहीं मिलेगा यह धरना प्रदर्शन लगातार जारी रहेगा।
इस मौके पर संगठन के प्रदेश अध्यक्ष मोहम्मद हलीम सहित तमाम पदाधिकारी तथा बड़ी संख्या में किसान यूनियन के सदस्य एवं हरिहरपुर गाँव वासी मौजूद रहे।

Related Posts