जानिए कब और कैसे मेधावी छात्राओं को फ्री स्कूटी देगी उत्तर प्रदेश की योगी सरकार, क्या होगा योजना का स्वरूप

लखनऊ, उत्तर प्रदेश के लखनऊ, मेरठ, गोरखपुर, आगरा समेत सभी जिलों में छात्राओं को फ्री स्कूटी देने की तैयारी शुरू हो गई हैं। ताजा रिपोर्ट के मुताबिक योगी सरकार छात्राओं को आत्मनिर्भर बनाने के रानी लक्ष्मीबाई योजना के तहत फ्री में स्कूटी देगी।

 

खबर के अनुसार यह स्कूटी राज्य के मेघावी छात्राओं को लिया जायेगा। इसको लेकर विभाग के स्तर पर तैयारी की जा रही हैं। दरअसल भाजपा ने मेधावी छात्राओं को स्कूटी देने की स्कीम का घोषणा अपने संकल्प पत्र में किया था। अब इस स्किम को लागू करने पर मंथन किया जा रहा हैं।

 

बता दें की छात्राओं का आंकड़ा जुटाने के बाद सरकार अपने बजट के हिसाब से इस योजना के अंतर्गत कार्य करेगी। इसको लेकर तैयारी की जा रही हैं। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार इंटर से लेकर पीजी स्तर के मेघावी छात्राओं को फ्री स्कूटी दिया जा सकता हैं।

 

मेधावी छात्राओं का चुनाव करने के लिए इंटरमीडिएट में प्राप्त अंको को आधार बनाया जा सकता है। वहीं पीजी (पोस्ट ग्रैजुएशन) के छात्राओं के लिए स्नातक के अंकों को आधार बनाया जा सकता है। इस सन्दर्भ में बहुत जल्द सूचना जारी की जाएगी।

Related Posts