जानिए लोकसभा के अंदर कूदने वाला शख्स कौन? किस बीजेपी सांसद की मदद से बनवाया था पास?

नई दिल्ली, लोकसभा में सदन की कार्यवाही के दौरान सुरक्षा घेरा तोड़कर सांसदों की कुर्सी पर पहुंचने वाले दोनों युवकों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. दोनों आरोपियों से पूछताछ की जा रही है.

एक युवक की पहचान सागर शर्मा के रूप में हुई है जो लखनऊ के आलमबाग का रहने वाला है।. वहीं दूसरे युवक की पहचान मनोरंजन के रूप में हुई है. दोनों को पुलिस पार्लियामेंट स्ट्रीट थाना ले गई है. वहीं प्रारंभिक जानकारी के मुताबिक भाजपा सांसद प्रताप सिम्हा के नाम से दोनों युवकों का संसद में एंट्री के लिए पास बना था. प्रताप सिम्हा बीजेपी के मैसूर से सांसद हैं. सदन में छलांग लगाने के बाद दोनों युवकों ने नारेबाजी की. इस दौरान एक युवक ने अपने जूते से स्मोक क्रैकर निकाला और स्प्रे करने लगा. इसके बाद पूरे सदन में पीला-पीला धुआं दिखने लगा.

वहीं दोनों युवकों के कूदन से सदन में अफरा-तफरी का माहौल पैदा हो गया. इस बीच दोपहर दो बजे तक के लिए लोकसभा की कार्यवाही स्थगित कर दी गई है. बता दें कि आज ही संसद हमले के बरसी पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित अन्य वरिष्ठ नेताओं ने शहीदों को श्रद्धांजलि दी थी. 13 दिसंबर, 2001 को संसद पर हमला हुआ था, जिसकी आज बरसी मनाई गई. सदन में कूदे दोनों युवकों को सांसद हनुमान बेनीवाल और सांसद मलूक नागर ने पकड़ लिया.

बता दें कि आम आदमी के लिए परिसर में घुसने का आसान और तकरीबन एक मात्र तरीका किसी सांसद से परिसर में प्रवेश की अनुमति पत्र लेना ही है. कोई भी सामान्य व्यक्ति जो संसद परिसर में दाखिल होना चाहता है, उसे अपने जानने वाले किसी सांसद से निर्धारित प्रोफार्म पर एक पत्र लेना होता है. उस व्यक्ति को सांसद की चिट्ठी लेकर संसद भवन के रिसेप्शन में जाना होता है. वहां आने वाले व्यक्ति का आधार या उसी तरह के पहचान पत्र को लेकर सुरक्षा विभाग परिसर में किसी निश्चित स्थान तक जाने के लिए प्रवेश पत्र देता है.

Related Posts