सरिता से शरद बन बदली जिंदगी, जल्द होगी शादी, जानिए कौन हैं मंगेतर

शाहजहांपुर, काकोरी एक्शन प्लान के अमर बलिदानी ठाकुर रोशन सिंह की प्रपौत्री सरिता सिंह ने लिंग परिवर्तन के बाद पांच माह पुरुष प्रमाण पत्र प्राप्त किया। उन्हें शरद रोशन सिंह के रूप में नई पहचान मिली।

अब वह पीलीभीत निवासी महिला मित्र सविता सिंह के साथ घर बसाएंगे। शुक्रवार को पैतृक गांव नवादा दारोवस्त में उनकी रोक (इंगेजमेंट) कार्यक्रम सम्पन्न हो गया। 23 नवम्बर की विवाह की तिथि नियत ही गई है।

 

खुदागंज विकासखंड के गांव नवादा दरोवस्त निवासी शरद रोशन सिंह ददरौल विकासखंड के प्राथमिक विद्यालय सातवां खुर्द में सहायक अध्यापक है। पीलीभीत जनपद के देवहा गांव निवासी वीरेंद्र पाल सिंह चौहान की पुत्री सविता सिंह के साथ उनकी शादी तय हो गई है। शुक्रवार शाम को पैतृक गांव में उनका रोक कार्यक्रम संपन्न हो गया। इस दौरान उनके पारिवारिक जनों के अलावा सगे संबंधी मौजूद रहे।

Related Posts