लखनऊ विश्वविद्यालय ने बदली स्नातक, परास्नातक सेमेस्टर परीक्षा तिथियां, जानिए क्या है नया कार्यक्रम

लखनऊ, लखनऊ विश्वविद्यालय ने छह अगस्त को होने वाली संयुक्त बीएड प्रवेश परीक्षा की वजह से 5, 6 और 7 अगस्त की स्नातक, परास्नातक सेमेस्टर परीक्षा-मई -जून 2021 की तिथियां बदल दी हैं। परीक्षाओं का संशोधित विस्तृत कार्यक्रम विश्वविद्यालय की वेबसाइट www.lkouniv.ac.in पर उपलब्ध करा दिया गया है। छात्र-छात्राएं वेबसाइट के माध्यम से इसे देख सकते हैं।

बीए आनर्स एआइएच एंड आर्कियोलाजी सेमेस्टर 6 : दो अगस्त को पालिटिकल हिस्ट्री आफ अर्ली मेडिविअल साउथर्न इंडिया-2, चार अगस्त को प्री हिस्ट्री एंड प्रोटो हिस्ट्री आफ इंडिया, 9 अगस्त एशियन इंडियन न्यूमिसमैटिक्स, 10 अगस्त को ग्रेटर इंडिया-इंडियाज कल्चरल कान्टेक्ट विथ साउथ, साउथेस्ट एंड सेंट्रल एशिया।

एमए एआइएच (ग्रुप-ए) सेमेस्टर 4 : 2 अगस्त को पालिटिकल हिस्ट्री आफ एनशियन हिस्ट्री इंडिया-सी 650 एडी-1300 एडी 11, हिस्ट्री आफ साइंस एंड टेक्नोलाजी इन एनशियन इंडिया 2, चार अगस्त को न्यूमिसमैटिक्स फ्राम द अर्लियएट टाइम अप टू 7वीं सेंचुरी एडी 2, 9 अगस्त को इपीग्राफी-2, 10 अगस्त को आर्ट एंड आर्किटेक्चर आफ एनशियन इंडिया 2।

एमए एआइएच (ग्रुप-बी) सेमेस्टर 4 : 2 अगस्त को पालिटिकल हिस्ट्री आफ नार्दन इंडिया-सी 750 एडी-1206 एडी 11, चार अगस्त को एशियन इंडियन मूवमेंट्स इन देयर हिस्टोरिकल बियरिंग्स-2, 9 अगस्त को रीलिजियंस आफ एनशियंट इंडिया-2, 10 अगस्त को इंडियाज कल्चर कान्टेक्स्ट विथ चाइना एवं तिब्बत।

बीए आनर्स इंग्लिश-सेमेस्टर 6 : 9 अगस्त को ट्वेन्टीएथ सेंचुरी ब्रिटिश फिक्शन, 10 अगस्त ट्वेन्टीएथ सेंचुरी ब्रिटिश प्रोज, 11 अगस्त को अमेरिकल प्रोज एंड फिक्शन, 12 अगस्त को अमेरिकन इंडिया लिट्रेचर इन ट्रांसलेशन, 14 अगस्त को रिसर्च प्रोजेक्ट/टर्म पेपर्स (डेट आफ सब्मिशन)।

बीए सेमेस्टर-6 : दो अगस्त उर्दू, संस्कृत, फ्रेंच, फंग्शनल संस्कृत, तीन अगस्त को एजुकेशन सायकोलाजी, चार अस्त को एआइएच/एमआइएच/एशियन कल्चर/अरब कल्चर/ अरेबिक, 9 अगस्त को पालिटिकल साइंस/पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन, डिफेंस स्टडीज/टीटीएम, 10 अगस्त को फिलासफी, 11 अगस्त को इंग्लिश, फंग्लशन इंग्लिश, 12 अगस्त को फंग्शनल हिन्दी, 14 अगस्त को इकोनामिक्स/लिंग्विस्टिक/पर्शियन/ज्योर्तिविज्ञान, 16 अगस्त को सोशल वर्क/सोशियोलाजी, 20 अगस्त को जॉग्रफी/ फिजिकल एजुकेशन, 21 अगस्त को होम साइंस।

बीए पार्ट-3 : दो अगस्त को संस्कृत/फंग्शनल संस्कृत/फ्रेंच/ उर्दू, तीन अगस्त को एजुकेशन/ सायकोलाजी, चार अगस्त को एआइएच/एमआइएच/एशियन कल्चर/अरब कल्चर/अरेबिक, नौ अगस्त को पालिटिकल साइंस/टीटीएम/डिफेंस स्टडीज/पाली/पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन, 10 अगस्त को फिलासफी, 11 अगस्त को इंग्लिश/फंग्शनल इंग्लिशन/बुद्धिस्ट, 12 अगस्त को हिन्दी/फंग्शनल हिन्दी, 14 अगस्त को इकोनामिक्स/ज्योर्तिविज्ञान/लिंग्विस्टिक/पर्शियन/रूरल डेवलपमेंट, 16 अगस्त को सोशल वर्क/सोशियोलाजी/एंथ्रोपालिजी, 20 अगस्त को जॉग्रफी/होम साइंस।

बीएससी सेमेस्टर-6 : दो अगस्त को जूलाजी, चार अगस्त को मैथमैटिक्स, 10 अगस्त को स्टैटिस्टिक्स, केमेस्ट्री, 12 अगस्त को बाटनी, कम्प्यूटर साइंस, 14 अगस्त को फिजिक्स/जेनेटिक्स एंड जिनोमिक्स, 16 अगस्त को एंथ्रोपोलोजी, 20 अगस्त को जियोलाजी।

बीकाम पार्ट-3 : तीन अगस्त को माइक्रो इकोनामिक्स, इंडियन इकोनामिक्स स्ट्रक्चर, 9 अगस्त को एप्लाइड एंड बिजनेस स्टैटिस्टिक्स एंड प्रैक्टिस आफ बैंकिंग, ट्रेड आफ इंडिया/क्वान्टिटेटिव इकोनामिक्स स्ट्रक्चर, नौ अगस्त को एप्लाइड एंड बिजनेस स्टैटिस्टिक्स/लॉ एंड प्रैक्टिस आफ बैंकिंग, ट्रेड आफ इंडिया/डेवलपमेंट बैंकिंग।, 11 अगस्त को इन्कमटैक्स लॉज एंड एकाउंट्स, कान्टेम्प्रेरी आडिट, 14 अगस्त को इन्श्योरेंस लॉ एंड एकाउंट्स/बिजनेस फाइनेंस, मार्केटिंग प्रैक्टिस एंड फाइनेंस/इन्टरप्रिन्योरशिप, 16 अगस्त को वोकेशनल पेपर 1 और 2।

बीएससी पार्ट-3 (होम सांइस) : दो अगस्त को फूड साइंस/फूड सर्विस इक्यूपमेंट एंड लेआउट एंड कम्यूनिटी न्यूट्रिशन, कम्यूनिटी न्यूट्रिशन/क्लिनिकल न्यूट्रिशन एंड डायटेटिक्स, चार अगस्त को अर्ली चाइल्ड हुड केयर एंड एजुकेशन/एडल्ट/नानफार्मूला एजुकेशन, चिल्ड्रेन विथ स्पेशल नीड्स/जेंडर एंड डेवलपमेंट, पेरेंट्स एजुकेशन/स्कीम्स एंड प्रोग्राम फार कम्यूनिटी वेलफेयर, 10 अगस्त को टेक्सटाइल साइंस, कास्ट्यूम्स आफ इंडिया, अपेयरल डिजाइन एंड कान्स्ट्रक्शन।

बीएससी (होम सांइस) छठा सेमेस्टर : दो अगस्त को ग्रुप-1 में फूड एंड न्यूट्रिशन/क्लिनिकल न्यूट्रिशन एंड डायटेटिक्स, चार अगस्त को ग्रुप-2 में एक्सटेंशन एजुकेशन/ह्यूमन डेवलपमेंट, 10 अगस्त को ग्रुप-3 में टेक्सटाइल एंड क्लाथिंग में विभिन्न पेपर्स की परीक्षा होगी।

बीएससी 3 और बीए 3 वर्ष : दो अगस्त को जूलाजी/जियोलाजी/एस्ट्रोनामी/फिजिकल एजुकेशन, चार और पांच अगस्त को मैथमैटिक्स, 9 अगस्त को केमेस्ट्री/स्टैटिस्टिक्स, 11 अगस्त को बाटनी/एस्ट्रोनामी/कम्प्यूटर साइंस, 12 अगस्त को फिजिक्स/जेनेटिक्स एंड जिनोमिक्स, 13 अगस्त को एंथ्रोपोलोजी।

इनका परीक्षा कार्यक्रम भी हुआ संशोधितः एमए लिंग्विस्टिक सेमेस्टर 4, एमएससी बायोकेमेस्ट्री चौथा सेमेस्टर, एमएससी बायोटेक्नोलाजी चौथा सेमेस्टर, बैचलर आफ लाइब्रेरी एंड इन्फार्मेशन साइंस(सीबीसीएस) सेमेस्टर-2, बैचलर आफ लाइब्रेरी एंड इन्फार्मेशन साइंस(सीबीसीएस) सेमेस्टर-2 (न्यू सिलेबस), बैचलर आफ लाइब्रेरी एंड इन्फार्मेशन साइंस(सीबीसीएस) सेमेस्टर-2, मास्टर आफ लाइब्रेरी एंड इन्फार्मेशन साइंस सेमेस्टर-2 (सीबीसीएस), मास्टर आफ लाइब्रेरी एंड इन्फार्मेशन साइंस(सीबीसीएस) सेमेस्टर-2 (न्यू सिलेबस), एमएससी केमेस्ट्री चौथा सेमेस्टर, एमएससी फार्मासूटिकल केमेस्ट्री सेमेस्टर-4, बीपीएड सेमेस्टर-1 और 4 के परीक्षा कार्यक्रम में बदलाव किया गया है।

Related Posts