मध्य प्रदेश के मंत्री की जनता को सलाह : अगर आमदनी बढ़ी है, तो हमें महंगाई भी स्वीकार करनी चाहिए

भोपाल, देश में तेजी से बढ़ रही महंगाई के मुद्दे पर एक ओर जहां विपक्ष केंद्र की मोदी सरकार पर लगातार हमलावर है. वहीं, मध्य प्रदेश के शिवराज सिंह सरकार में मंत्री महेंद्र सिंह सिसोदिया ने रविवार को इस मसले पर बड़ी बात कही है।

मंत्री महेंद्र सिंह सिसोदिया ने कहा कि बीते कुछ वर्षों में अगर आमदनी बढ़ी है, तो हमें थोड़ी बहुत महंगाई भी स्वीकार करनी चाहिए.

एक रिपोर्ट के मुताबिक, शिवराज सरकार में मंत्री महेंद्र सिंह सिसोदिया ने आगे कहा कि हर चीज तो सरकार मुफ्त में नही दे सकती है, क्योंकि सरकार का राजस्व संग्रह भी इसी से होता है तो जनता को ये समझना चाहिए. दरअसल, पेट्रोल-डीजल के दिनोंदिन बढ़ती कीमतों को लेकर पूछे गए सवाल के जवाब में मध्य प्रदेश के पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री महेंद्र सिंह सिसौदिया ने रविवार को अपनी प्रतिक्रिया देते हुए उक्त बातें कही.

पेट्रोलियम पदार्थों की बढ़ती कीमतों पर रोक लगाने के लिए क्या राज्य सरकार इन पर वैट नहीं घटा सकती, इस पर उन्होंने कहा कि पेट्रोलियम पदार्थों पर कर वसूली से सरकार को राजस्व मिलता है और इससे विकास और जनहित की सरकारी योजनाएं चलती हैं. सिसौदिया ने आगे कहा आम आदमी यह नहीं कह सकते कि आज पेट्रोल-डीजल का भाव वही होना चाहिए, जो 10 साल पहले था. भले ही इस अवधि में आपकी तनख्वाह छह हजार रुपये से बढ़कर 50 हजार रुपये पर पहुंच गई हो.

पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री ने दावा किया कि गुजरे बरसों में समाज के हर तबके की आमदनी बढ़ी है. उन्होंने कहा कि पहले हमारे घरों में केवल एक बाइक होती थी जो घर के मुखिया के पास रहती थी. आज हमारे घरों में हर व्यक्ति के पास गाड़ी है, जिससे पेट्रोल-डीजल की खपत तीव्रता से बढ़ रही है.

कांग्रेस पर निशाना साधते हुए महेंद्र सिंह सिसौदिया ने सवाल करते हुए कहा कि क्या देश में कांग्रेस की पिछली सरकारों के कार्यकाल में महंगाई नहीं बढ़ी थी. क्या महंगाई केवल नरेंद्र मोदी सरकार के कार्यकाल में बढ़ी है. हमें स्वीकार करना पड़ेगा कि महंगाई एक पहिया है जो लगातार घूमता रहता है.

Related Posts