महाराष्ट्र बोर्ड 12वीं का रिजल्ट आज होगा जारी, शिक्षा मंत्री वर्षा गायकवाड़ ने ट्वीट की जानकारी

मुंबई, महाराष्ट्र स्टेट बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एंड हायर सेकेंडरी एजुकेशन 3 अगस्त 2021 यानी आज महाराष्ट्र बोर्ड 12वीं का रिजल्ट 2021 घोषित कर देगा। इसकी घोषणा महाराष्ट्र की स्कूली शिक्षा मंत्री वर्षा गायकवाड़ ने ट्वीट के जरिए की थी। जिन छात्रों ने परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन कराया था वे महाराष्ट्र बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट mahresult.nic.in पर msbshse.co.in पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकेंगे।

महाराष्ट्र में इस साल लगभग 14 लाख छात्रों ने कक्षा 12 की परीक्षा के लिए अपना रजिस्ट्रेशन कराया था। देश भर में COVID-19 मामलों में वृद्धि के कारण राज्य सरकार द्वारा 12वीं की परीक्षा रद्द कर दी गई थी। बोर्ड द्वारा निर्धारित मानदंडों के आधार पर छात्रों का मूल्यांकन किया गया है। जो छात्र अपने रिजल्ट से संतुष्ट नहीं होंगे, उन्हें परीक्षा में बैठने का अवसर दिया जाएगा।

Maharashtra HSC Result 2021 इन वेबसाइट पर चेक कर सकेंगे रिजल्ट

mahresult.nic.in

mahahsscboard.in

results.gov.in

sscresult.mkcl.org

Maharashtra HSC Result 2021 इन स्टेप्स से करें चेक

-रिजल्ट चेक करने के लिए सबसे पहले महाराष्ट्र माध्यमिक और उच्‍च माध्यमिक परीक्षा बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट- mahresult.nic.in पर जाएं।

-अब वेबसाइट पर दिए गए रिजल्ट के लिंक पर क्लिक करें।

-मांगी गई जानकारी जैसे रोल नंबर आदि सबमिट करें।

-आपका रिजल्ट स्क्रीन पर आ जाएगा।

-अब इसे चेक कर लें।

-भविष्य के लिए इसका प्रिंट ले लें।

Related Posts