करें अपने बैंक खातों को और भी सुरक्षित, जानिए कैसे कर सकते हैं अपने आधार कार्ड को लॉक या अनलॉक

नई दिल्ली, आधार कार्ड एक महत्वपूर्ण विशिष्ट पहचान संख्या है। कई लोग अपने आधार का इस्तेमाल पहचान या पते की पुष्टि के लिए करते हैं। चूंकि आधार में संवेदनशील जानकारी होती है। इसलिए इसे सुरक्षित रखना जरूरी है। आधार कार्ड के लिए आवेदन करते समय लोगों को अपनी आंख और फिंगरप्रिंट स्कैन डेटा देना पड़ता है। इस बायोमेट्रिक जानकारी का उपयोग अन्य सेवाओं का इस्तेमाल करते समय पहचान सत्यापित करने के लिए किया जाता है।

https://aamawaz.dreamhosters.com/who-won-which-seat-in-the-uttar-pradesh-assembly-elections-know-the-condition-of-the-entire-403-seats/

यूआईडीएआई सर्वर पर अपने बायोमेट्रिक डेटा को लॉक करके अपने आधार कार्ड को सुरक्षित रख सकते हैं। वहीं जब भी आवश्यकता होगी इसे अनलॉक किया जा सकता है। अपने बायोमेट्रिक डेटा को ऑनलाइन लॉक करने के लिए सरल स्टेप्स नीचे देखें ।

https://aamawaz.dreamhosters.com/bjp-waved-on-muslim-majority-126-seats-too-a-big-sign-in-electoral-politics-of-muslims-close-to-bjp/

स्टेप 1 – सबसे पहले UIDAI की वेबसाइट पर जाएं। माई आधार और आधार सेवाएं के तहत आधार लॉक और अनलॉक सेवा पर क्लिक करें।

स्टेप 2 – अपना बायोमेट्रिक डेटा लॉक करने के लिए लॉक यूआईडी चुनें।

स्टेप 3 – 12 अंकों का आधार नंबर दर्ज करें।

स्टेप 4 – अपना पूरा नाम और पिनकोड दर्ज करें।

स्टेप 5 – अब सुरक्षा कोड दर्ज करें।

स्टेप 6 – सेंड ओटीपी पर क्लिक करें और दर्ज करें।

स्टेप 7- ओटीपी पंजीकृत मोबाइल नंबर पर एसएमएस के माध्यम से भेजा जाएगा।

स्टेप 8 – सत्यापन होने पर स्क्रीन पर एक मैसेज प्राप्त होगा। जिसमें लिखा होगा कि आपका आधार नंबर सफलतापूर्वक लॉक हो गया है।

ऑनलाइन अनलॉक करने के चरण

स्टेप 1 – यूआईडीएआई की वेबसाइट पर जाएं। माई आधार और आधार सेवाएं के तहत आधार लॉक और अनलॉक सेवा पर क्लिक करें।

स्टेप 2 – आधार संख्या या वर्चुअल आईडी नंबर दर्ज करें।

स्टेप 3 – सत्यापन के लिए कैप्चा कोड दर्ज करें।

स्टेप 4 – ओटीटी सेंड पर क्लिक करें।

स्टेप 5 – ओटीपी दर्ज करें और सबमिट पर क्लिक करें।

बता दें बायोमेट्रिक डेटा को लॉक और अनलॉक करने के लिए आपको एक वर्चुअल आईडी बनाने की आवश्यकता होगी। वर्चुअल आईडी को यूआईडीआई की वेबसाइट पर जाकर प्राप्त कर सकते हैं। वहीं 1947 पर एसएमएस पर भेजकर भी हासिल कर सकते हैं।

https://aamawaz.dreamhosters.com/orders-to-shoot-the-wrongdoer-sp-of-kanpur-countryside-gave-orders-under-counting-of-votes/

एसएमएस भेजकर भी करें आधार कार्ड लॉक

सबसे पहले रजिस्टर्ड नंबर से 1947 पर GETOTP लिखकर भेजना होगा। इसके बाद मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आएगा। इस ओटीपी को LOCKUID आधार नंबर लिखकर 1947 पर भेजना होगा। इसके बाद आधार कार्ड लॉक हो जाएगा। वहीं अनलॉक करने के लिए वर्चुअल आईडी के अंतिम 6 अंकों को लिखकर 1947 पर भेजना होगा।

Related Posts