5,990 रुपये में बनाइये अपने घर को सिनेमाहाल, अमेज़न लेकर आया ज़बरदस्त ऑफर

नयी दिल्ली, थिएटर में फिल्में देखने की बात ही कुछ और होती है. पिक्चर हॉल का साउंड, डिस्प्ले सब इतना ज़बरदस्त होता है कि कई बार कम अच्छी फिल्म भी अच्छी लगती है. अगर थिएटर वाला साउंड घर पर ही मिल जाए तो हमें बाहर क्यों ही जाना पड़े.

लेकिन अब सवाल ये है कि घर पर थिएटर वाला साउंड मिलेगा कैसे? तो आपको बता दें कि अमेज़न की ग्रेट इंडियन फेस्टिवल सेल में स्पीकर पर काफी अच्छा डिस्काउंट दिया जा रहा है. आइए जानते हैं कौन से स्पीकर को कितने कम दाम पर खरीदा जा सकता है.

Akai UltraBoom-80 RMS होम थिएटर ब्लूटूथ पोर्टी बॉक्स स्पीकर को 45% के डिस्काउंट पर खरीदा जा सकता है.छूट के बाद ग्राहक इसे 5,990 रुपये में खरीद सकते हैं. ये 80W RMS आउटपुट पावर के साथ आता है और इसमें हाई-पावर बेस मिलता है, जिससे कमरे में ज़बरदस्त साउंड सुना जा सकता है. इसे बहुत आसानी से TV से कनेक्ट किया जा सकता है.

Marshall Willen पोर्टेबल ब्लूटूथ स्पीकर को 33% के डिस्काउंट के बाद 9,998 रुपये में उपलब्ध कराया जा रहा है. ये स्पीकर IP67 डस्ट और वाटर रेसिस्टेंस के साथ आता है, और कंपनी का दावा है कि सिंगल चार्ज पर इसे 15 घंटे से ज़्यादा समय तक चलाया जा सकता है.

Bose SoundLink फ्लेक्स ब्लूटूथ पोर्टेबल स्पीकर 25% के डिस्काउंट के बाद 11,897 रुपये में घर लाया जा सकता है. ये वायरलेस स्पीकर परफेक्ट साउंड प्रदान करता है. धूल और पानी से बचाने के लिए इस स्पीकर को IP67 रेटिंग मिलती है.

JBL Go 2 वायरलेस पोर्टेबल स्पीकर को 47% के डिस्काउंट के बाद 1,598 रुपये में खरीदा जा सकता है. कहा गया है कि सिंगल चार्ज पर ये आराम से 5 घंटे चल जाएगा.

BOAt Stone 352 ब्लूटूथ स्पीकर को ग्राहक अमेज़न से 1,499 रुपये में खरीद सकते हैं. इसपर ग्राहकों को 57% डिस्काउंट दिया जा रहा है. ये स्पीकर IPX7 रेटिंग के साथ आता है, और सिंगल चार्ज में ये 12 घंटे का प्लेटाइम मिलता है.

Related Posts