नई दिल्ली, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे इन दिनों जम्मू-कश्मीर और हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए दिन में एक से अधिक रैलियां कर रहे हैं. भाषण गर्मी, उमस और थकान का असर 82 वर्षीय मल्लिकार्जुन खड़गे की सेहत पर भी देखने को मिल रहा है.
रविवार को एक रैली में भाषण के दौरान अचानक उनकी तबीयत बिगड़ने लगी और वो लड़खड़ा गए. हालांकि स्टेज पर खड़े कार्यकर्ताओं द्वारा उन्हें सही समय पर संभाल लिया गया और पानी पिलाया गया. एएनआई ने इस पूरे वाकये का एक वीडियो भी शेयर किया है, जिसमें मल्लिकार्जुन खड़गे की खराब हालत का अंदाजा लगाया जा सकता है.
स्टेज पर लड़खड़ाए कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे
प्राप्त जानकारी के अनुसार, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे रविवार को जम्मू-कश्मीर के कठुआ में एक सार्वजनिक सभा को संबोधित कर रहे थे. इसी बीच अचानक बोलते-बोलते उनकी आवाज दब गई और लड़खड़ाने लगे. जम्मू-कश्मीर में तीसरे चरण के चुनाव से पहले रैली को संबोधित करते हुए खड़गे की तबीयत बिगड़ने से स्टेज पर हलचल मच गई. हर कोई उन्हें संभालने के लिए आगे पहुंचा. हालांकि पानी पीने के बाद कांग्रेस अध्यक्ष ने एक बार फिर अपना भाषण जारी किया और भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) पर तंज कसते हुए कहा, ‘मैं तब तक जिंदा रहूंगा जब तक पीएम मोदी सत्ता से हट नहीं जाते.’
खराब सेहत की वजह से उन्होंने अपनी स्पीच जल्दी खत्म कर दी. इसके बाद कांग्रेस सदस्यों ने उन्हें सीट पर बैठने में मदद की. खड़गे ने बाद में कहा, ‘हम राज्य का दर्जा बहाल करने के लिए लड़ेंगे. मैं 83 साल का हो रहा हूं, मैं इतनी जल्दी मरने वाला नहीं हूं. मैं पीएम मोदी को सत्ता से हटाने तक जिंदा रहूंगा. गौरतलब है कि जम्मू-कश्मीर में एक अक्टूबर को होने वाले विधानसभा चुनाव के अंतिम चरण की तैयारी हो रही है. तीसरे चरण से पहले रविवार (29 सितंबर) को प्रचार अभियान खत्म हो जाएगा. इस क्षेत्र में एक दशक में ये पहले विधानसभा चुनाव हैं. नतीजे 8 अक्टूबर को हरियाणा विधानसभा चुनाव के साथ सामने आएंगे.