लखनऊ, मौसम विभाग ने अगले चार दिनों के दरम्यान उत्तर प्रदेश के अलग-अलग स्थानों पर भारी से बहुत भारी बारिश होने का आरेंज अलर्ट जारी किया है। फिलहाल प्रदेश में सभी प्रमुख नदियां खतरे के निशान से नीचे बह रही हैं।
वहीं भारी बारिश की वजह से गोरखपुर जिले में 8वीं तक के स्कूल छह जुलाई तक के लिए बंद कर दिए गए हैं। सीतापुर में 4 जुलाई को परिषदीय,सहायता प्राप्त,मान्यता प्राप्त,वित्तविहीन समस्त स्कूल कक्षा 1 से 8 तक बंद रहेंगे।
आंचलिक मौसम विज्ञान केन्द्र के वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह के अनुसार बुधवार को मॉनसून की ट्रफ लाइन फिरोजपुर, रोहतक, लखनऊ, बलिया, पूर्णिया होकर गुजर रही थी। आगे यह उत्तरी दिशा की ओर और बढ़ेगी इस वजह से लखनऊ सहित आसपास के इलाकों में भारी बारिश के आसार बन रहे हैं। बीते 24 घंटों के दरम्यान प्रदेश में सबसे अधिक 24 सेंटीमीटर बारिश बस्ती में दर्ज की गई।
इसके अलावा बाराबंकी के फतेहपुर में 20, बिजनौर के नगीना में 20, बिजनौर में 16, गोरखपुर के मुखलिसपुर, संतकबीरनगर के घनघटा, महाराजगंज के निचलौल में 15-15, बरेली के बहेड़ी, शाहजहांपुर, बिजनौर के धामपुर में 13-13, बलिया के गायघाट, बरेली के नवाबगंज, खीरी के मोहम्मदी में 12-12 सेंटीमीटर बारिश दर्ज की गई।
गोरखपुर के बांसगांव, महाराजगंज, मुरादाबाद, संत कबीरनगर के मेहंदावल में 11-11, रामपुर के साहाबाद, शाहजहांपुर के पुवायां में नौ-नौ, पीलीभीत, महाराजगंज के नौतनवां, गोरखपुर के चन्द्रदीपघाट, महाराजगंज के त्रिमोहिनीघाट में आठ-आठ सेण्टीमीटर बारिश रिकार्ड हुई।