मौसम विभाग का देश के विभिन्न राज्यों में भारी बारिश का पूर्वानुमान, जानिए अपने राज्य की स्थिति

नई दिल्‍ली, मानसूनी बारिश ने देश के कई हिस्सों में तबाही मचा दी है। लगातार हो रही भारी बारिश के चलते लोगों को कहीं भूस्‍खलन तो कहीं बाढ़ का सामना करना पड़ रहा है। लोग राहत शिविरों में रहने के लिए मजबूर हो रहे हैं। मौसम विभाग की मानें तो आने वाले दिनों में लोगों को भारी बारिश से निजात नहीं मिलने वाली है। देश के अलग अलग हिस्‍सों में भारी बारिश का दौर जारी रहने वाला है। आइए जानें आने वाले दिनों में देश के राज्‍यों में कैसा रहेगा मौसम।

 

मौसम विभाग के मुताबिक 01 से 02 अगस्त के दौरान पश्चिम उत्तर प्रदेश में भारी से बहुत भारी बारिश होने की संभावना है।

02 अगस्त तक पूर्वी यूपी के कई जिलों में भी भारी बारिश संभव है। वहीं मौसम का पूर्वानुमान जारी करने वाली एजेंसी स्‍काईमेट वेदर ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि उत्तर प्रदेश के दक्षिणी हिस्सों में व्‍यापक रूप से बारिश हो सकती है।

 

भारत मौसम विज्ञान विभाग ने राजस्थान व मध्य प्रदेश के कुछ हिस्सों के लिए ‘रेड अलर्ट’ जारी किया है। निम्न दबाव का क्षेत्र और एक मानसूनी प्रवाह के कारण एक अगस्त को मध्य प्रदेश के पूर्वी हिस्से में भारी से बहुत भारी बारिश का अनुमान है। मौसम विभाग की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि एक से चार अगस्त के दौरान राजस्थान के पूर्वी भाग और मध्य प्रदेश के पश्चिमी हिस्से में कुछ स्थानों पर भारी बारिश का अनुमान है। 03 अगस्त तक बारिश की चरम गतिविधियां जारी रहेंगी। मौसम विभाग की ओर से जारी अलर्ट के मुताबिक पूर्वी राजस्‍थान और पश्चिम मध्य प्रदेश में 02 अगस्त तक अत्यधिक भारी वर्षा संभव है।

 

मौसम विभाग के मुताबिक 02 अगस्त तक छत्तीसगढ़ में भी व्यापक रूप से भारी से बहुत भारी बारिश होने की संभावना है। वहीं स्‍काईमेट वेदर की रिपोर्ट के मुताबिक अगले 24 घंटे में पूर्वी झारखंड और पूर्वी राजस्थान में मध्यम से भारी बारिश हो सकती है।

 

मौसम विभाग के मुताबिक उत्‍तर भारत के बाकी इलाकों में अगले दो से तीन दिनों तक भारी बारिश संभव है। पंजाब कई इलाकों में पहली अगस्‍त तक तो हिमाचल प्रदेश के विभिन्‍न इलाकों में दो अगस्‍त तक भारी बारिश संभव है। उत्‍तराखंड और हरियाणा के अलग अलग इलाकों में चार अगस्‍त तक व्‍यापक रूप से बारिश हो सकती है। यही नहीं जिन जगहों पर अभी भारी बारिश हो रही है, वहां फिलहाल इससे राहत मिलने की संभावना नहीं दिख रही है।

Related Posts