दो महीने से लापता लड़की का शव पूर्व मंत्री के प्लाट की खुदाई में हुआ बरामद, माँ अखिलेश यादव की गाड़ी के सामने आत्मदाह करने का कर चुकी थी प्रयास

उन्नाव, उत्तर प्रदेश के उन्नाव जिले में पिछले दो महीने से लापता एक लड़की का शव बरामद हुआ है। जानकारी के मुताबिक, पुलिस ने सपा के पूर्व मंत्री के प्लॉट पर खुदाई कर लड़की का शव बरामद किया है।

आरोपी सपा सरकार में मंत्री रह चुके स्व. फतेह बहादुर सिंह का बेटा है। आरोपी की निशानदेही पर पुलिस ने मजदूरों की मदद से जमीन खुदवाई और फिर शव बरामद किया। बता दें, कुछ दिनों पहले लड़की की मां ने समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव की गाड़ी के सामने आत्मदाह का प्रयास किया था।

https://aamawaz.dreamhosters.com/in-the-coming-days-there-is-going-to-be-severe-cold-in-uttar-pradesh-know-what-the-imd-alert-says/

एएसपी शशि शेखर सिंह ने बताया कि 8 दिसंबर को एक युवती की गुमशुदगी की सूचना मिली। जिसके आधार पर हमने एफआईआर दर्ज की। हमने एक संदेहजनक व्यक्ति को गिरफ़्तार किया। उसके आधार पर हमें आज यहां पर एक शव बरामद हुआ है। मामले में अब तक एक व्यक्ति को जेल भेजा है। मामले में जांच जारी है।

https://aamawaz.dreamhosters.com/artificial-sun-has-become-10-times-hotter-than-the-sun-british-scientists-made-a-big-claim/

उन्नाव सदर के कांशीराम कालोनी में रहने वाली एक युवती 8 दिसंबर से लापता थी। युवती की मां ने सपा के पूर्व मंत्री स्व. फतेह बहादुर सिंह के बेटे रजोल सिंह पर आरोप लगाए थे। मामले में पुलिस की ओर से कोई कार्रवाई न होने पर मां ने बीती 24 जनवरी को लखनऊ में सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की कार के सामने आत्मदाह का प्रयास किया था। इस घटना के बाद मामले ने तूल पकड़ा और पुलिस सक्रिय हुई।

https://aamawaz.dreamhosters.com/in-the-first-phase-of-uttar-pradesh-elections-more-than-58-percent-voting-took-place-in-58-seats/

पुलिस ने मामले में युवती की मां की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया और आरोपी रजोल सिंह को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया। कोर्ट से रिमांड आर्डर लेकर पुलिस ने रजोल सिंह से कई घंटों की पूछताछ की थी। पूछताछ में अहम जानकारियां मिलने के बाद पुलिस ने सुराग तलाशने शुरू किए थे। मोबाइल फोन सर्विलांस के सहारे पुलिस को अहम सुराग हाथ लगे।

https://aamawaz.dreamhosters.com/cryptocurrency-threat-to-financial-stability-not-even-tulip-like-shaktikanta-das/

पुलिस धीरे-धीरे पूर्व मंत्री द्वारा कब्बाखेड़ा में बनवाए गए दिव्यानंद आश्रम में काम करने वाले एक युवक तक पहुंची। पूछताछ के बाद निशानदेही पर पुलिस ने गुरुवार को पूर्व मंत्री द्वारा बनवाए गए आश्रम के पास खाली पड़ी जमीन पर खुदाई शुरू कराई। प्लाट में करीब सात फीट गहरा गड्ढा खोदने पर युवती का शव दफन मिला।

https://aamawaz.dreamhosters.com/ashish-mishra-son-of-minister-of-state-for-home-ajay-mishra-teni-accused-of-killing-8-people-including-1-journalist-and-4-farmers-got-bail/

Related Posts