नई व्यवस्था : अब शोरूम से जारी होंगे नए वाहनों के नंबर, नही करना होगा इन्तिज़ार

लखनऊ: आगामी 10 दिसंबर 2021 से प्रदेश भर के शोरूम से बिकने वाले हर श्रेणी के नए वाहनों के नंबर तत्काल जारी हो जाएंगे।

इस नयी व्यवस्था के बाबत परिवहन आयुक्त मुख्यालय पर तैनात आरटीओ आईटी प्रभात पांडेय ने बताया कि प्रदेश भर में नए वाहनों के रजिस्ट्रेशन में आधार प्रमाणीकरण की व्यवस्था शुरू की जा रही है।

इससे डीलर प्वाइंट पर गाड़ी खरीदते ही नंबर का आवंटन हो जाएगा। इसके लिए किसी भी आरटीओ या एआरटीओ कार्यालय गाड़ी स्वामी को जाने की जरूरत नहीं मिलेगी। गाड़ी का रजिस्ट्रेशन प्रमाण पत्र शोरूम से ही मिलेगा।

वहीं नए वाहन स्वामी वीआईपी या मनपंसद वीआईपी नंबर चाहते हैं तो नीलामी बोली में हिस्सा लेना पड़ेगा।

मनपंसद नंबर के लिए दो पहिया लेने पर एक हजार रुपये व चार पहिया के लिए पांच हजार रुपये शोरूम पर मौके पर ही देकर नंबर की एडवांस बुकिंग करानी होगी।

Related Posts