नई दिल्ली, देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना से राहत के बीच वीकेंड कर्फ्यू को हटा लिया गया है।साथ ही ऑड-ईवन तरीके से दुकानों को खोलने की पाबंदी को भी हटाया गया है। डीडीएमए की गुरुवार को हुई बैठक में ये फैसला लिया गया। हालांकि नाइट कर्फ्यू अभी जारी रहेंगे। स्कूल भी अभी बंद रखे जाएंगे।
Delhi | Weekend curfew,odd-even for shops to go. Night curfew to continue.Schools' opening to be taken up in next DDMA meet.Weddings to be held with max 200 people or 50% capacity. 50% capacity for bars, restaurants&cinema halls. Govt offices to operate with 50% capacity: Sources
— ANI (@ANI) January 27, 2022
दिल्ली में कोरोना के कम हो रहे मामलों के बाद कुछ और रियायतें भी दी गई हैं। इसके तहत अब शादियों में अधिकतम 200 लोग या बंद हॉल में 50 प्रतिशत क्षमता के साथ शामिल हो सकते हैं।
https://aamawaz.dreamhosters.com/big-disclosure-in-research-about-omicron-21-hours-on-the-skin-while-the-virus-can-survive-on-plastic-for-eight-days/
इसके अलावा बार, रेस्तरां और सिनेमा हॉल भी 50 प्रतिशत की क्षमता के साथ खोले जा सकते हैं। सरकारी कार्यालय भी 50 प्रतिशत कर्मचारी के साथ खुल सकते हैं।