दिल्ली वासियों के लिए राहत की खबर : वीकेंड कर्फ्यू के साथ ऑड-ईवन तरीके से दुकानों को खोलने की पाबंदी को भी हटी

नई दिल्ली, देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना से राहत के बीच वीकेंड कर्फ्यू को हटा लिया गया है।साथ ही ऑड-ईवन तरीके से दुकानों को खोलने की पाबंदी को भी हटाया गया है। डीडीएमए की गुरुवार को हुई बैठक में ये फैसला लिया गया। हालांकि नाइट कर्फ्यू अभी जारी रहेंगे। स्कूल भी अभी बंद रखे जाएंगे।

दिल्ली में कोरोना के कम हो रहे मामलों के बाद कुछ और रियायतें भी दी गई हैं। इसके तहत अब शादियों में अधिकतम 200 लोग या बंद हॉल में 50 प्रतिशत क्षमता के साथ शामिल हो सकते हैं।

https://aamawaz.dreamhosters.com/big-disclosure-in-research-about-omicron-21-hours-on-the-skin-while-the-virus-can-survive-on-plastic-for-eight-days/

इसके अलावा बार, रेस्तरां और सिनेमा हॉल भी 50 प्रतिशत की क्षमता के साथ खोले जा सकते हैं। सरकारी कार्यालय भी 50 प्रतिशत कर्मचारी के साथ खुल सकते हैं।

Related Posts