लखनऊ, राजधानी लखनऊ (Lucknow) में शनिवार को बड़ा ट्रेन हादसा होते-होते टल (Train accident averted) गया। दरअसल, लखनऊ के निगोहां रेलवे स्टेशन (Nigohan railway station in Lucknow) पर शनिवार को भीषण गर्मी के कारण लूपलाइन पर रेल की पटरियां पिघल जाने से एक बड़ा रेल हादसा होते-होते टल गया।
हादसा उस समय हुआ जब नीलांचल एक्सप्रेस शनिवार शाम करीब पांच बजे अनजाने में मेन लाइन की बजाय लूप लाइन से गुजर गई, जिससे पटरियां पिघल कर फैल गईं। पटरी के फैलते ही लोको पायलट को तेज झटके महसूस हुए जिसकी सूचना उसने फौरन कंट्रोल रूम को दी। इसके बाद आनन-फानन में पटरी को दुरुस्त करने का काम किया गया। इसी के साथ बड़ा ट्रेन हादसा होने से टल गया।
जांच के आदेश
लखनऊ जंक्शन पहुंचने पर पायलट ने शिकायत दर्ज कराई और शीर्ष अधिकारियों को घटना की जानकारी दी। रेलवे विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों और कर्मचारियों ने भी क्षतिग्रस्त पटरियों का निरीक्षण किया और मरम्मत के आदेश दिए। किसी भी ट्रेन को लूप लाइन का उपयोग करने से रोकने के लिए स्टेशन मास्टर को भी सतर्क किया गया था। लखनऊ के मंडल रेल प्रबंधक (डीआरएम) सुरेश सपरा ने मामले की गहनता से जांच के आदेश दिए हैं।
एक रिपोर्ट के मुताबिक, जानकारों का कहना है कि ट्रैक के खराब रखरखाव के कारण यह हादसा हुआ होगा। सूत्रों ने बताया कि लखनऊ से प्रयागराज-प्रतापगढ़ रूट पर निगोहां रेलवे स्टेशन की मेन लाइन में दूसरी ट्रेन खड़ी थी। इस वजह से नीलांचल एक्सप्रेस लूप लाइन से होकर गुजरी। इस दौरान ने ट्रेन पायलट ने रेलगाड़ी की रफ्तार धीमी कर ली और फिर उसे आगे जाकर रोक दिया। इसी कारण से टेढ़ी रेल पटरियों से एक्सप्रेस बिना किसी हादसे के गुजर गई। नहीं तो बालासोर ट्रेन हादसे की तरह बड़ी दुर्घटना घट सकती थी।
लूप लाइन से गुजरते ही नीलांचल एक्सप्रेस के लोको पायलट को तेज झटका लगे, जिसके बाद उसने इसकी सुचना इंजीनियरिंग डिपार्टमेंट को दी। बाद में सामने आया कि गर्मी के चलते पटरी में गैप आ गया है। इसके आगे कोई और ट्रेन न गुजरे इसको लेकर एहतियात बरतते हुए पटरी को दुरुस्त करने का काम तुरंत शुरू किया गया। इसके चलते तकरीबन आधा घंटे नीलांचल एक्सप्रेस स्टेशन पर ही खड़ी रही। फिलहाल, मामले की जांच जारी है।