



कानपुर, उत्तर प्रदेश के कानपुर में दिवाली के दिन गुरुवार दोपहर लगभग 12 बजे तेज धमाका हो गया। हादसे में दंपति की मौत हो गई। पति के शरीर के चीथड़े उड़ गए। वहीं पत्नी को अस्पताल में मृत घोषित किया गया।
धमाका इतना तेज था कि पड़ोसियों के घर की दीवारें तक चटक गईं। घर के बाहर खड़े छोटे-बड़े करीब 13 वाहन क्षतिग्रस्त हो गए। फिलहाल चर्चा पटाखे से विस्फोट की रही। जबकि पुलिस विस्फोट होने का कारण सिलेंडर का फटना बता रही है। घटनास्थल पर डीसीपी सेंट्रल, फायर और फॉरेंसिंक की टीमों ने पहुंचकर जांच की।
गांधी नगर, गणेश पार्क के सामने रिटायर नगर निगम कर्मी दरगाही लाल के मकान में दो किराएदार हैं। एक किराएदार 50 वर्षीय सुरेन्द्र गौड़, उनकी पत्नी 38 साल की रमिता दो बच्चे सलोनी और आयुष हैं। सलोनी बीफार्मा कर रही है। जबकि आयुष बीए कर रहा है। दोपहर 12 बजे बजे के आस-पास सुरेंद्र अपनी मोपेड पर झोले और बोरी में कुछ सामान लेकर आए। उन्होंने फोन कर पत्नी रमिता को बुलाया। वह मोपेड के पास आकर खड़ी हुईं और बोरी उतारने में मदद करने लगीं। तभी तेज धमका हो गया। इससे पूरे इलाके में अफरा-तफरी मच गई। बेटी सलोनी ने बताया कि पिता दोपहर साढ़े 12 बजे गीता नगर से मोपेड से गैस सिलेंडर लेकर आए। घर के बाहर आने पर पिता ने मां को फोन कर पैसे लाने को कहा। मां पैसे लेकर गई और तभी मोपेड में तेज विस्फोट हो गया।
धमाका इतना जोर का था कि सुरेंद्र उछलकर सामने के एक घर में लगी ग्रिल में जा फंसे। उनकी मौके पर ही मौत हो गई। पत्नी थोड़ी दूर लहूलुहान हालत में पड़ी थी। धमाके की आवाज सुनकर आसपास के लोग घरों से बाहर निकले। लेकिन उन्हें कुछ दिखाई नहीं दे रहा था। करीब दस मिनट बाद धुआं हटा तो पड़ोसियों ने देखा कि दंपति लहूलुहान जमीन पर पड़े थे। सूचना पर सीसामऊ थाने की पुलिस पहुंची और महिला को गंभीर हालत में हैलट भेजा। जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने जांच के लिए फॉरेंसिक टीम को बुलाया। जांच टीम ने घटना स्थल से साक्ष्य एकत्र किए हैं। इलाकाई लोगों का कहना है कि विस्फोट पटाखे से हुआ है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मोपेड और दोनों स्कूटी कब्जे में ले ली।
डीसीपी सेंट्रल दिनेश त्रिपाठी ने बताया, गांधी नगर में धमाके से दंपति की मौत हो गई है। वे पत्नी के साथ मोपेड से एक छोटा सिलेंडर लेकर आ रहे थे। मौके पर फील्ड यूनिट को बुलाया गया है। शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।