मंगाई ऑनलाइन साड़ी, जब पैकेट खोला तो निकला कुछ और , फिर जो हुआ वो जान कर रह जाएंगे आप दंग

खंडवा, यदि आप आनलाइन सामग्री मंगवा रहे हैं तो सावधान हो जाइए। आनलाइन सामान बेचने वाली कंपनियां आपके साथ धोखधड़ी भी कर सकती हैं। ऐसा ही कुछ जगदंबापुरम निवासी कमलेश अटूदे के साथ हुई है।

 

आनलाइन साड़ी बुक कराने पर उन्हें पार्सल में कपड़ों की कतरन प्राप्त हुई है। कमलेश अटूदे ने बताया कि उन्होंने कुछ दिन पहले हमने मोबाइल एप के माध्यम से आनलाइन साड़ी आर्डर की थी। गुरुवार को डिलेवरी बाय पार्सल लेकर आया। उसे साड़ी की कीमत 594 रुपये अदा कर दी गई।

डिलेवरी बाय के जाने के बाद जब पार्सल खोलकर देखा तो उसमें काले रंग के कपड़े की कतरने पाई गईं। यही नहीं कपड़ों की कतरन के साथ एक खाली गुटखा पाउच भी पाया गया। इस संबंध में डिलेवरी बाय से संपर्क किया तो उसने कहा कि आप पार्सल रिटर्न कर सकते हो।

उन्होंने मोबाइल के माध्यम से पार्सन रिटर्न करने की प्रक्रिया तो कर दी है लेकिन कंपनी द्वारा की गई इस तरह की धोखाधड़ी ने उन्हें आहत कर दिया।अटूदे ने कहा कि हमने पहले भी इसी एप के माध्यम से कई वस्तुएं आनलाइन मंगवाई हैं लेकिन ऐसा पहली बार हुआ जब इस तरह से धोखा हुआ।

Related Posts