आखिरी मैच में मिली हार का तोहफा लेकर वापस लौटी पाकिस्तानी टीम, इंग्लैंड ने 93 रनों से हराया

कोलकाता, वर्ल्ड कप 2023 में आज एक बेहद रोमांचक मुकाबला खेला गया कोलकाता के ईडन गार्डन्स में खेले गए इस मुकाबले में पाकिस्तान और इंग्लैंड की टीमें आमने-सामने थी। इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर ने टॉस जीत के पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड ने बेन स्टोक्स,जो रूट और जॉनी बैयरस्टो की शानदार पारियों के बदौलत 50 ओवरों में 9 विकेट के नुकसान पर 337 रन बनाए।

जवाब में टारगेट चेज़ करने उतरी पाकिस्तान की टीम शुरुआत से ही लड़खड़ाती हुई दिखी। पहले ही ओवर में सलामी बल्लेबाज अब्दुल्ला शफीक, तो तीसरे ही और में फखर जमान आउट हो गए पूरी। पाकिस्तान की टीम पूरे 50 ओवर भी ना खेल सकी। इंग्लैंड ने मुकाबला 93 रनों से अपने नाम कर लिया लिए जानते हैं क्या रहा पूरे मैच का लेखा जोखा.

टॉस जीत के पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड ने शानदार शुरुआत की जॉनी बैयरस्टो और डेविड मलान 82 रनों की साझेदारी की। इसके बाद तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए जो रूट ने 60 रन की शानदार पारी खेली। चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए दिग्गज ऑलराउंडर बेन स्टोक्स ने सबसे ज्यादा 84 रनों का योगदान दिया।

निचले क्रम पर हरी ब्रोक कप्तान जोस बटलर और डेविड बिल्ली ने तेजी से रन बनाते हुए इंग्लैंड को निर्धारित 50 ओवरों में 9 विकेट के नुकसान पर 337 रनों के लक्ष्य तक पहुंचाया। पाकिस्तान की ओर से हारिस रऊफ ने सबसे ज्यादा 3 विकेट चटकाए। तो वहीं शाहीन अफरीदी और मोहम्मद वसीम जूनियर के खाते में दो-दो विकेट गए इफ्तिखार अहमद को एक विकेट मिला।

338 रनों के टारगेट का पीछा करने उतरी पाकिस्तान की टीम की शुरुआत अच्छी नहीं हुई पहले ही ओवर में सलामी बल्लेबाज अब्दुल्ला शफीक शून्य के स्कोर पर चलते बने तो तीसरे ही ओवर में डेविड विलियम ने फखर ज़मान को एक रन पर आउट कर दिया इसके बाद बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान के बीच 41 रनों की साझेदारी हुई इसके बाद बाबर आजम भी 38 रन बनाकर चलते बने।

फिर बल्लेबाजी करने आए साउद शकील ने मोहम्मद रिजवान के साथ 39 रनों की साझेदारी की जिसके बाद मोहम्मद रिजवान भी आउट हो गए। इसके बाद विकेटों का सिलसिला जारी रहा। एक के बाद एक बल्लेबाज आता गया और चलता गया। इंग्लैंड ने मुकाबला 93 रनों से अपने नाम कर लिया।इंग्लैंड की ओर से सबसए ज्यादा 3 विकेट डेविड विली ने चटकाए। वहीं गस एटकिंसन, मोईन अली और आदिल रशीद के खाते में 2-2 विकेट गए, आखिर में 1 विकेट क्रिस वोक्स को मिला।

Related Posts