



नई दिल्ली, पेटीएम पेमेंट्स बैंक (Paytm Payments Bank) फिलहाल अपने प्लेटफार्म पर कोई नया ग्राहक जोड़ नहीं सकेगा, रिजर्व बैंक (RBI) ने कुछ चिंताजनक तथ्य सामने आने पर बैंक (Bank) पर नये ग्राहक जोड़ने पर रोक लगा दी है।
https://aamawaz.dreamhosters.com/hindu-muslim-sikh-christians-are-all-bjp-aparna-yadav-said-on-the-massive-victory-of-bjp/
इसके साथ ही विजय शेखर शर्मा के पेटीएम पेमेंट्स बैंक को अपने आईटी सिस्टम का ऑडिट करने को भी कहा गया है जिसके लिये एक आईटी ऑडिट फर्म को नियुक्त करने का निर्देश रिजर्व बैंक ने दिया है।
https://aamawaz.dreamhosters.com/hearty-thanks-to-the-people-of-uttar-pradesh-for-increasing-our-seats-by-two-and-a-half-times-and-vote-percentage-by-one-and-a-half-times-akhilesh-yadav/
अपने निर्देश में रिजर्व बैंक ने कहा कि पेटीएम पेमेंट्स बैंक के द्वारा नये ग्राहक जोड़ने की अनुमति आईटी ऑडिट कंपनी की रिपोर्ट की रिजर्व बैंक के द्वारा समीक्षा के बाद ही दी जाएगी. रिजर्व बैंक ने कहा कि ये कदम बैंक को लेकर कुछ चिंताएं सामने आने के बाद उठाया गया है. ये रोक तुरंत प्रभाव से लागू हो गई है।
https://aamawaz.dreamhosters.com/make-your-bank-accounts-more-secure-know-how-you-can-lock-or-unlock-your-aadhar-card/