बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार के फैंस को इस शुक्रवार एक बेहद स्पेशल तोहफा मिला है। अब आप सोच रहे होंगे भाई ऐसा भी क्या हो गया? तो आपको बता दें, अक्षय कुमार की 3जून 2022को मचअवेटेड फिल्म सम्राट पृथ्वीराज सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है।
इस फिल्म में अभिनेता के साथ मुख्य रोल में मानुषी छिल्लर भी है उनकी ये डेब्यू फिल्म है। वहीं फिल्म की बात करें तो मूवी को पब्लिक का बेहतरीन रिस्पॉन्स मिल रहा है। लोगों ने इसे मास्टरपीस बताया है। खास बात है कि फिल्म के शोज हाउसफुल जा रहे हैं। जानते हैं सम्राट पृथ्वीराज को लोगों का कैसा रिएक्शन मिला है।
सम्राट पृथ्वीराज को मिलेगी कितनी ओपनिंग? सम्राट पृथ्वीराज में पहली बार मानुषी छिल्लर और अक्षय कुमार की जोड़ी बनी है। फिल्म को चंद्रप्रकाश द्विवेदी ने डायरेक्ट किया है। मूवी का ट्रेलर भी लोगों को काफी पसंद आया था। सम्राट पृथ्वीराज को रिलीज से पहले यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ और गृहमंत्री अमित शाह ने देखा। दोनों ही नेताओं ने फिल्म की जबरदस्त तारीफ की। अक्षय कुमार की एक्टिंग को भी सराहा। अब फैंस का भी फिल्म को जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है।
फैंस को पसंद आई पृथ्वीराज’
सम्राट पृथ्वीराज एक्टर अक्षय कुमार की पहली ऐतिहासिक फिल्म है। पृथ्वीराज के रोल में अक्षय की एक्टिंग को लोग पंसद कर रहे हैं। खासतौर पर क्लाइमैक्स सीन में जिस तरह से अक्षय ने एक्ट किया है उसने लोगों का दिल जीत लिया है। फिल्म के विजुअल इफेक्ट्स और बैटल सीन्स शानदार बन पड़े हैं। सोशल मीडिया पर फैंस इनकी जबरदस्त तारीफ कर रहे हैं। सोनू सूद, मानुषी छिल्लर और संजय दत्त ने फिल्म में अच्छी एक्टिंग की है। कुल मुलाकर फैंस ने इस फिल्म को पैसा वसूल बताया है। एक यूजर ने तो मूवी को 4स्टार दे डाले हैं।