कृपया ध्यान दें : कई ट्रेनों के रूट अस्थाई रूप से कुछ दिनों के लिए बदले

नई दिल्ली, उत्तर रेलवे के मुरादाबाद- शाहजहांपुर  रेलखंड के अन्तर्गत शाहजहांपुर में यार्ड रिमॉडलिंग का कार्य चल रहा है. प्री-नॉन इंटरलॉक और नॉन इंटरलॉक कार्य के लिए ब्लॉक लिए जाने के कारण पूर्व मध्य रेल के अंतर्गत चलने वाली कई ट्रेनों के रूट को अस्थाई रूप से कुछ दिनों के लिए बदल दिया गया है।

साथ ही कई ट्रेनों के समय में भी अस्थाई रूप से बदलाव किया गया है. इस बारे में पूर्व मध्य रेल के सीपीआरओ राजेश कुमार ने बताया कि उत्तर रेलवे शाहजहांपुर रेलवे यार्ड में रीमॉडलिंग का कार्य चल रहा है जिसकी वजह से इन ट्रेनों को रीशेड्यूल किया गया है।

रीशेड्यूल ट्रेन
1. लालगढ़ से 24 और 27 जुलाई, 2021 को प्रस्थान करने वाली 05910 लालगढ़-डिब्रूगढ़ विशेष गाड़ी परिवर्तित मार्ग गाजियाबाद-कानपुर सेन्ट्रल-लखनऊ के रास्ते चलायी जाएगी।
2. जम्मूतवी से 27 जुलाई, 2021 को प्रस्थान करने वाली 05098 जम्मूतवी-भागलपुर विशेष गाड़ी परिवर्तित मार्ग सहारनपुर-गाजियाबाद-कानपुर सेंट्रल-लखनऊ के रास्ते चलाई जाएगी।
3. नई दिल्ली से 27 जुलाई, 2021 को प्रस्थान करने वाली 02504 नई दिल्ली-डिब्रूगढ़ राजधानी विशेष गाड़ी परिवर्तित मार्ग गाजियाबाद-कानपुर सेंट्रल-लखनऊ के रास्ते चलाई जाएगी।
4. दानापुर से 24 से 27 जुलाई, 2021 को प्रस्थान करने वाली 03257 दानापुर-आनंद विहार टर्मिनल विशेष गाड़ी परिवर्तित मार्ग लखनऊ-कानपुर सेंट्रल-गाजियाबाद के रास्ते चलाई जाएगी।
5. आनंद विहार टर्मिनल से 25 से 28 जुलाई, 2021 को प्रस्थान करने वाली 03258 आनंद विहार टर्मिनस-दानापुर विशेष गाड़ी परिवर्तित मार्ग गाजियाबाद-कानपुर सेन्ट्रल-लखनऊ के रास्ते चलाई जाएगी।
6. नई दिल्ली से 27 जुलाई, 2021 को प्रस्थान करने वाली 03392 नई दिल्ली-राजगीर विशेष गाड़ी परिवर्तित मार्ग गाजियाबाद-कानपुर सेन्ट्रल-लखनऊ के रास्ते चलेगी।

पूर्व निर्धारित
1. दरभंगा से 22 जुलाई, 2021 को चलने वाली 05211 विशेष गाड़ी पुनर्निर्धारित कर दरभंगा से 150 मिनट की देरी से चलाई जाएगी।
2. दरभंगा से 26 जुलाई, 2021 को चलने वाली 05211 विशेष गाड़ी पुनर्निर्धारित कर दरभंगा से 300 मिनट विलंब से चलाई जाएगी।
3. जम्मूतवी से 24 जुलाई, 2021 को चलने वाली 03152 जम्मूतवी-कोलकाता विशेष गाड़ी पुनर्निर्धारित कर जम्मूतवी से 180 मिनट देरी से चलाई जाएगी।
4. कोलकाता से 26 जुलाई, 2021 को चलने वाली 03151 कोलकाता-जम्मूतवी विशेष गाड़ी पुनर्निर्धारित कर कोलकाता से 120 मिनट देरी से चलेगी।
5. जम्मूतवी से 25 जुलाई, 2021 को चलने वाली 02332 जम्मूतवी-हावड़ा विशेष गाड़ी उत्तर रेलवे में 60 मिनट नियंत्रित कर चलेगी।
6. लालगढ़ से 25 जुलाई, 2021 को चलने वाली 05910 लालगढ़-डिब्रूगढ़ विशेष गाड़ी उत्तर रेलवे क्षेत्राधिकार में 60 मिनट नियंत्रित कर चलाई जाएगी।
7. अमृतसर से 27 जुलाई, 2021 को चलने वाली अमृतसर-कोलकाता विशेष गाड़ी उत्तर रेलवे क्षेत्राधिकार में 30 मिनट नियंत्रित कर चलेगी।

Related Posts