अखिलेश के हेलीकॉप्टर को दिल्ली में रोके जाने से गरमाई सियासत, अखिलेश बोले भाजपा सपा के खिलाफ साजिश कर रही है

लखनऊ, समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने केन्द्र और राज्य की सरकार पर जमकर निशाना साधा है। उन्होंने ट्वीट कर लिखा मेरे हेलिकॉप्टर को अभी भी बिना किसी कारण बताएं दिल्ली में रोककर रखा गया है और मुज़फ़्फ़रनगर नहीं जाने दिया जा रहा है जबकि भाजपा के एक शीर्ष नेता अभी यहाँ से उड़े हैं। उन्होंने कहा कि हारती हुई भाजपा की ये हताशा भरी साज़िश है। जनता सब समझ रही है।

आपको बता दें कि विधानसभा चुनाव को लेकर समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव और राष्ट्रीय लोकदल के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी जयंत सिंह मुजफ्फरनगर में संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करने के लिए दिल्ली से जा रहे थे। दरअसल सपा आरएलडी गठबंधन का प्रचार अभियान मुजफ्फरनगर से शुरू करने के पीछे भी दोनों नेताओं की खास रणनीति है।

https://aamawaz.dreamhosters.com/rita-bahuguna-joshi-who-failed-to-get-her-son-a-bjp-ticket-announced-her-retirement-from-electoral-politics/

वेस्ट यूपी में होने वाले चुनाव का संदेश पूरे प्रदेश में जाता है। इस बार वेस्ट यूपी में किसानों और खासकर जाट समाज में उपजी बीजेपी के खिलाफ नाराजगी के बाद सपा आरएलडी गठबंधन के नेता यहां से कामयाबी की ज्यादा उम्मीद लगाए बैठे हैं। इसे लेकर आज प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करने का पार्टी ने कार्यक्रम जारी किया है।

https://aamawaz.dreamhosters.com/dara-singh-chauhan-from-ghosi-and-ramakant-yadav-from-phulpur-powai-ticket-sp-released-a-list-of-56-more-candidates/

फिलहाल दिल्ली में अखिलेश के हेलीकॉप्टर रोके जाने को लेकर राजनीति गरमा गई है। इसे लेकर अखिलेश ने भाजपा पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि हारती हुई भाजपा समाजवादी पार्टी को रोकने के लिए साजिश कर रही है।

Related Posts