बांदा, जिले में किशोर की हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है। नदी के पुल से नीचे फेंककर पिता ने बेटे की निर्मम हत्या कर दी। घटना के बाद बेटे का शव लादकर घर भी ले गया। दिन दहाड़े हुई हत्या की घटना के 20 घण्टे बीत जाने के बाद भी पुलिस को भनक तक नहीं लगी।
https://aamawaz.dreamhosters.com/fierce-collision-of-car-and-truck-5-killed-returning-from-ghaziabad-after-celebrating-birthday-party/
कालिंजर थाना क्षेत्र के रामनगर गांव निवासी चंद्रपाल विश्वकर्मा का पुत्र किशना (14) पिता की मारपीट से डरकर महाशिवरात्रि के दिन तीन किलोमीटर दूर स्थित कालिंजर के किले में चला गया। दूसरे दिन बुधवार को बेटे को खोजते हुए पिता चंद्रपाल कालिंजर किला पहुंच गया और बेटे के मिल जाने पर उसकी पिटाई करते हुए पैदल गांव की ओर चल पड़ा।
https://aamawaz.dreamhosters.com/after-all-why-is-the-color-of-the-board-of-ayodhya-dm-residence-changing-politics-or-any-other-reason/
गांव के पहले बागै नदी में बने पुल पर बेटे को उल्टा कर लटका दिया। घटना के समय अपने खेतों में मौजूद किसानों ने बताया कि किशना चिल्ला-चिल्ला कर कह रहा था कि अब वह घर से नहीं भागेगा, उसे छोड़ दो लेकिन पिता का मन नहीं पसीजा और उसने बेटे को पुल से नीचे लगभग 80 फुट की गहराई पर फेंक दिया।
https://aamawaz.dreamhosters.com/weather-may-take-a-turn-it-may-rain-in-many-states-including-delhi-uttarakhand/
जिससे उसने तड़प कर मौके पर ही दम तोड़ दिया। यह देख नदी पुल के पास खेतों पर मौजूद लोग मौके पर पहुंचे। इसके बाद हत्यारा पिता बगैर किसी से कोई बात किए बेटे का शव कंधे पर लादकर घर की ओर चला गया। बेटे के शव को पूरी रात घर में रखे रहा। सुबह गांव के लोगों में चर्चा होने पर गांव के चौकीदार ने थाना पुलिस को घटना की सूचना दी।
https://aamawaz.dreamhosters.com/another-bank-closed-know-the-reason-given-by-the-reserve-bank-and-what-will-be-the-effect-on-the-customers/