प्रमोद कृष्णम ने स्वामी प्रसाद मौर्य को बताया बीमार, जानिए योगी आदित्यनाथ से की क्या अपील ?

लखनऊ,  समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव एवं 5 साल तक भगवाधारी नेता रहे स्वामी प्रसाद मौर्य के द्वारा माता लक्ष्मी को लेकर दिए गए बयान पर गहरी नाराजगी जताते हुए कांग्रेस नेता आचार्य प्रमोद कृष्णम ने सपा नेता को मुंह की बवासीर होने की बीमारी होना बताई है।

मंगलवार को कांग्रेस के बड़े नेता आचार्य प्रमोद कृष्णम ने समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव एवं पूर्व भगवाधारी नेता स्वामी प्रसाद मौर्य द्वारा माता लक्ष्मी के अस्तित्व पर उठाएं गए सवाल के बयान पर गहरी नाराजगी जताई है

कांग्रेस नेता ने कहा है कि स्वामी प्रसाद मौर्य के मुंह में बवासीर की बीमारी हो गई है, जिसके चलते वह कुछ भी अंट शंट बकने लगते हैं। यह मुंह की बवासीर की बीमारी का ही असर है कि पिछले दिनों रामचरितमानस को लेकर अपनी आपत्तिजनक टिप्पणी करने वाले स्वामी प्रसाद मौर्य ने अब दीपावली के मौके पर माता लक्ष्मी और गणेश जी को लेकर अपनी अभद्र टिप्पणी की है।

कांग्रेस नेता ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से अनुरोध करते हुए कहा है कि स्वामी प्रसाद मौर्य के बोलने पर तुरंत पाबंदी लगाई जाए, क्योंकि इन्हें हुई मुंह की बीमारी देश में एक बड़ा बवाल खड़ा कर सकती है।

Related Posts