अयोध्या में नही घुस पाएंगे राज ठाकरे, बृजभूषण शरण सिंह ने तेज़ की विरोध की मुहिम

अयोध्या, राज ठाकरे (Raj Thackeray) के विरोध की मुहिम को धार देने कैसरगंज के सांसद बृजभूषण शरण सिंह (Brijbhushan Sharan Singh) गुरुवार अयोध्या (Ayodhya) पहुंचे और यहां पर उन्होंने सभी प्रमुख पीठ के संतों से मुलाकात की. उन्होंने महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (MNS) के संस्थापक राज ठाकरे के विरोध में संतो के सहयोग का आवाहन किया. बीजेपी सांसद लगातार राज ठाकरे से उत्तर भारतीयों का अपमान करने के विरोध में माफी की मांग कर रहे हैं. उनका कहना है कि जब तक राज ठाकरे उत्तर भारतीयों से माफी नहीं मांग लेते तब तक उन्हें अयोध्या में घुसने नहीं दिया जाएगा.

 

ब्रज भूषण शरण सिंह सबसे पहले मणिराम छावनी पहुंचे और श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के अध्यक्ष महंत नृत्य गोपाल दास से मुलाकात कर उनका आशीर्वाद लिया. अयोध्या के संतों का भी उन्हें समर्थन मिल रहा है. ब्रज भूषण शरण सिंह ने दावा किया कि अगर राज ठाकरे को उत्तर भारतीयों से माफी मांगने में शर्म आ रही है तो वो अयोध्या के प्रमुख संत महंतों से माफी मांग ले और अगर संत समाज ने माफ कर दिया तो मैं उन्हें छोड़ दूंगा.

 

बीजेपी सांसद ने महंत नृत्य गोपाल दास के बाद दिगंबर अखाड़ा के महंत सुरेश दास, हरीधाम पीठाधीश्वर जगतगुरु राम दिनेशाचार्य, मंगल भवन महामंडलेश्वर राम भूषण दास कृपालु जी महाराज, रामलला के प्रधान पुजारी आचार्य सत्येंद्र दास समेत अयोध्या के सभी प्रमुख संतों से मुलाकात कर राज ठाकरे के विरोध की मुहिम को और तेज करने की कोशिश की. इतना ही नहीं उन्होंने अपने ट्विटर हैंडल पर एक अपील भी डाली है जिसमें यह दावा किया है कि 5 लाख उत्तर भारतीय 5 जून के एक हफ्ते पहले ही अयोध्या पहुंच जाएंगे और वो सभी राज ठाकरे के विरोध की मुहिम में शामिल होंगे.

 

बृजभूषण शरण सिंह ने दावा किया है कि उत्तर भारतीयों के अयोध्या रहने और खाने में धर्मशालाएं होटलों और भोजनालय पर 50% की छूट रहेगी साथ ही बस्ती गोंडा के आसपास के स्कूल प्रबंध समिति भी उत्तर भारतीयों के अयोध्या आने और इस मुहिम में शामिल होने पर उन्हें रुकने और भोजन की व्यवस्था उपलब्ध कराएगी. वहीं दूसरी तरफ अयोध्या के सांसद लल्लू सिंह ने कहा कि अयोध्या में हर कोई आ सकता हर किसी का सम्मान है साथ ही उन्होंने कहा था कि वह राज ठाकरे का अयोध्या में स्वागत करेंगे.

बीजेपी सांसद ने राज ठाकरे पर हमला करते हुए कहा कि रघुकुल रीत सदा चली आई प्राण जाए पर वचन न जाई. एक ही रास्ता है उत्तर भारतीयों से माफी मांगो नहीं मांग सकते हो संतो से माफी मांगो अगर उनसे भी नहीं मांग सकते हो तो अगर मोदी जी के करीब जाना चाहते हो तो मोदी जी से ही माफी मांगो. उसी दिन से सब कुछ खत्म हो जाएगा. संत क्षमा कर देता है तो हम भी उनको माफ कर देंगे. संत समाज को साक्षी मानकर के माफी मांग ले उसी दिन सब कुछ खत्म हो जाएगा.

Related Posts