रैलियों और रोड शो को मिलेगी छूट या जारी रहेगा प्रतिबंध, चुनाव आयोग आज उठाएगा रहस्य आए पर्दा

नई दिल्ली, पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव की प्रक्रिया जारी है, जहां पहले चरण का मतदान 10 फरवरी से शुरू होगा। कोरोना महामारी को देखते हुए चुनाव आयोग ने 31 जनवरी तक रैलियों और रोड शो पर रोक लगा रही है। क्या रोक को चुनाव आयोग आगे बढ़ाएगा या फिर 1 फरवरी से ढील देगा? इस पर सोमवार को  यानी आज फैसला ले लिया जाएगा।

https://aamawaz.dreamhosters.com/congress-released-another-list-of-61-candidates-in-uttar-pradesh-elections-with-24-women/

जानकारी के मुताबिक चुनाव आयोग ने सोमवार को एक बैठक बुलाई है। जिसमें आगामी चुनावों में रैलियों, रोड शो और जुलूसों पर प्रतिबंध की समीक्षा की जाएगी। इस महीने की शुरुआत में चुनावी तारीखों के ऐलान के साथ ही आयोग ने इन पर प्रतिबंध की घोषणा की थी। पहले इसे 15 जनवरी तक रखा गया था। इसके बाद प्रतिबंध को 22 जनवरी तक बढ़ाया गया। जब कोरोना के हालात नहीं सुधरे तो रोक की समय सीमा 31 जनवरी तक कर दी गई।

https://aamawaz.dreamhosters.com/soon-you-will-have-a-unified-identity-card-in-your-hand-aadhar-passport-dl-pan-will-all-be-linked-together-the-ministry-suggested/

सूत्रों के मुताबिक चुनाव आयोग सोमवार को पांच राज्यों उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, गोवा, मणिपुर और पंजाब में कोविड-19 की स्थिति और टीकाकरण अभियान की समीक्षा करेगा। इस बैठक में केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव, राज्यों के मुख्य सचिव और मुख्य चुनाव अधिकारी आदि शामिल होंगे। सूत्रों ने बताया कि कोरोना के हालात तो सुधर गए हैं, लेकिन अभी आयोग प्रतिबंध हटाने की जल्दी में नहीं है। पाबंदियों में ढील मतदान चरणों के अनुसार चरणबद्ध तरीके से किए जाने की संभावना है।

https://aamawaz.dreamhosters.com/just-one-shortcoming-in-the-completion-of-century-for-the-candidates-of-the-criminal-image-of-the-bjp-till-now-have-given-tickets-to-99-candidates-with-criminal-background-akhilesh-yadav/

पिछली बार जब आयोग ने रोक को आगे बढ़ाया तो मामूली छूट दी थी। जिसके तहत राजनीतिक दल अब सार्वजनिक बैठक कर सकते हैं। जिसमें 500 लोग या क्षमता के 50 प्रतिशत लोग शामिल हो सकते हैं। साथ ही सभी दलों को डिजिटल प्रचार करने के निर्देश दिए गए थे।

https://aamawaz.dreamhosters.com/discussion-hot-bjps-aparna-bisht-to-compete-with-akhilesh-yadav-in-karhal-seat/

Related Posts