रसगुल्ले ने चलवाए लाठी डंडे, दो पक्षों में हुआ जमकर संघर्ष, एक महिला समेत आधा दर्जन घायल

आगरा, उत्तर प्रदेश के आगरा जनपद में शादी में भोजन के दौरान रसगुल्ले खाने को लेकर दो पक्षों में मारपीट हो गई। मारपीट में एक महिला समेत आधा दर्जन लोग घायल हो गए। सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उनका उपचार चल रहा है।

वहीं सूचना मिलने के बाद घटनास्थल पर पहुंची पुलिस जांच पड़ताल करने के साथ ही मामला दर्ज कर लिया है। एसीपी आनंद कुमार पांडेय द्वारा बताया गया कि दावत में खाने को लेकर दो पक्षों में मारपीट हुई थी, जिसमें एक महिला सहित आधा दर्जन लोग घायल हुए हैं।

जानकारी अनुसार शमशाबाद थाना क्षेत्र के नयावास रोड पर स्थित बृजभान कुशवाहा के यहां शादी थी। शादी में शामिल होने के लिए मेहमान मनोज शर्मा अपने तीन साथियों के साथ पहुंचा था। मनोज और उसके साथी रसगुल्ले खा रहे थे, इसी बीच योगेश और उसकी मां भगवानी देवी से किसी बात को लेकर मनोज की कहासुनी हो गई।

कहासुनी के बाद बात इतनी बढ़ गई कि दोनों पक्ष एक दूसरे को देख लेने की धमकी देने लगे। उसके बाद दोनों पक्ष के लोग लाठी डंडा निकाल लिए और एक दूसरे पर हमला कर दिए। देखते ही देखते दोनों तरफ से जमकर लाठी डंडे चले।

मारपीट में भगवानी देवी पत्नी बृजभान सिंह और उनका बेटा योगेश सिंह घायल हो गया। वहीं दूसरे पक्ष से मनोज, कैलाश, धर्मेंद्र और पवन आदि लोग घायल हो गए। दोनों पक्षों में मारपीट होने की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची।

दोनों पक्ष के घायलों को पुलिस ने अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उनका उपचार चल रहा है। थानाध्यक्ष शमशाबाद अनिल शर्मा द्वारा बताया गया कि रसगुल्ला खाने को लेकर दो पक्षों में मारपीट हुई थी। मारपीट में दोनों पक्षों के लोग घायल हुए हैं। घायलों को मेडिकल के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। शिकायती पत्र के आधार पर मामला दर्ज करते हुए आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।

Related Posts