सीएनजी/पीएनजी के बढ़े दामों ने दी महंगाई की दोहरी मार, 12 दिन में बढ़े दो बार दाम

नई दिल्ली,, इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड ने मंगलवार को कई शहरों में CNG और PNG दोनों की कीमतों में इजाफा कर दिया है. कंपनी ने ट्वीट कर कहा है कि बढ़ी हुई कीमतें 13 अक्टूबर को सुबह 6 बजे से लागू हो गई हैं। इसके बाद महंगाई एक बार फिर से बढ़ गई है.

बता दें कि 12 दिन बाद यह दूसरी बार है जब CNG, PNG के दाम बढ़ा दिए गए हैं. इसके पहले 1 अक्टूबर 2021 को दाम में बढ़ोतरी की गई थी. देश की राजधानी दिल्ली में 13 अक्टूबर सुबह 6 बजे से CNG की कीमत 49.76 रुपये प्रति किलो हो गई है. जो कि पहले 47.48 रुपये प्रति किलो थी। इससे पहले एक अक्टूबर को CNG 2.28 रुपये प्रति किलो और PNG 2.10/scm महंगी हुई थी.

 

अजमेर, पाली और राजसमंद: 65.02 रुपये प्रति किलो, लखनऊ, कानपुर, फतेहपुर और हमीरपुर: 66.54 रुपये प्रति किलो, नोएडा, ग्रेटर नोएडा और गाजियाबाद: 56.02 रुपये प्रति किलो, गुरुग्राम: 58.20 रुपये प्रति किलो, रेवाड़ी: 58.90 रुपये प्रति किलो, करनाल और कैथल: 57.10 रुपये प्रति किलो, मुजफ्फरनगर, मेरठ और शामली: 63.28 रुपये प्रति किलो रहा.

मुजफ्फरनगर, मेरठ, शामली, में PNG के नए 38.37 रुपये प्रति SCM के हिसाब से मिलेगी. नोएडा, ग्रेटर नोएडा और गाजियाबाद में PNG के नए दाम 32.86 रुपये प्रति SCM कर दी गई है. गुरुग्राम में 33.31 रुपये प्रति SCM, रेवाड़ी और करनाल में 33.92 रुपये प्रति SCM है. IGL ने कहा है कि इस बढोतरी से वाहन मालिकों की जेब पर ज्यादा असर नहीं पड़ेगा. ऑटो के लिए यह बढ़ोतरी 6 पैसे प्रति किमी होगी. टैक्सियों के लिए 11 पैसे और बसों के लिए 1.65 रुपये प्रति किमी लागत बढ़ जाएगी।

Related Posts