ATM में बारुद से धमाका कर 35 लाख लूट कर लुटेरे हुए फ़रार

मुंबई, एटीएम मशीन से पैसों की चोरी के आपने कई किस्से सुने होगें, पर कभी सुना है की ATM में धमाका करके लाखों की चोरी की गई हो. महाराष्ट्र के पुणे में बुधवार को ऐसी घटना सामने आई है. पुणे से सटे पिंपरी-चिंचबड़ में बुधवार को सुबह चोरों ने एक ATM मशीन में बारुद से धमाका किया और 35 लाख रुपए लेकर फरार हो गए. धमाका इतना तेज़ और शक्तिशाली था की ATM मशीन के साथ-साथ ATM के बाहर लगे दरवाजे तक के परखच्चे उड़ गए. धमाके की खबर सुनते है मौके पर पुलिस और बम निरोधक दस्ता पहुंच कर जांच कर रहा है।

उन्होंने बताया कि आरोपियों ने देर रात 1 से 2 बजे के बीच वारदात को अंजाम दिया गया है. इससे दो दिन पहले भी पुणे ग्रामीण में ATM को लूटने की कोशिश की गई थी. इस एटीएम में लगभग 40 से 45 लाख रुपये थे।

लूटेरों ने धमाका कर पैसों की चोरी की वारदात को अंजामा दिया. हालांकि अंधेरा होने के कारण 10 से 12 लाख रुपये जमीन पर ही गिर गए और लगभग 30 लाख रुपये चोरी हो गए।

पुलिस द्वारा खंगाले गए सीसीटीवी फुजेट में लुटेरे जिस तरह से चोरी और एटीएम में धमाका कर लूट की वारदात को अंजाम दे रहे हैं उसको देखकर लगता है कि ये गैंग पुणे और इसके आसपास के इलाके में सक्रिए हो रहा है।

Related Posts