टीम भारत पर चढ़ा भगवा रंग, वर्ल्ड कप से पहले अचानक बदला जर्सी का रंग

नई दिल्ली, वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) की शुरुआत हो चुकी है. इस वक्त न्यूजीलैंड और इंग्लैंड के बीच वर्ल्ड कप का पहला मुकाबला खेला जा रहा है. भारतीय टीम अपना पहला मुकाबला 8 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलते हुए अपने अभियान की शुरुआत करने वाली है.

हालांकि, वर्ल्ड कप में भारत के पहले मुकाबले से पहले अचानक जर्सी बदली दी गई है. अब भारतीय टीम को भगवा रंग की जर्सी में फैंस देखने वाले हैं. इतना ही नहीं इस समय सोशल मीडिया पर एक तस्वीर भी वायरल हो रही है जिसमें भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा टीम इंडिया की नई जर्सी पहने हुए नज़र आ रहे हैं.

वर्ल्ड कप के पहले मुकाबले से पहले बदली टीम इंडिया की जर्सी

भारतीय टीम आगामी 8 अक्टूबर को वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मुकाबला करते हुए अपने अभियान की शुरुआत करने वाली है और उस मुकाबले की तैयारी अभी से भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीम कर रही है. तो वहीं इसी बीच भारतीय टीम की जर्सी बदल दी गई है.

जी हां वर्ल्ड कप में भारत के पहले मुकाबले से पहले भारत की प्रैक्टिस जर्सी को बदल दिया गया है. अब टीम इंडिया वर्ल्ड कप में भगवा रंग की जर्सी पहनकर प्रैक्टिस करते हुए नज़र आने वाली है.

भारतीय टीम की नई प्रैक्टिस जर्सी लांच हो चुकी है और भारतीय टीम के खिलाड़ियों ने इस जर्सी को पहनकर प्रैक्टिस करना भी शुरू कर दिया है. वहीं इस समय सोशल मीडिया पर एक तस्वीर वायरल हो रही है जिसमें भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा टीम इंडिया की भगवा रंग की नई प्रैक्टिस मैच जर्सी पहने हुए नज़र आ रहे है. रोहित शर्मा के साथ भारतीय टीम मैनजमेंट के अन्य लोगों ने भी यही जर्सी पहनी हुई है.

भारतीय टीम के चयनकर्ताओं ने वनडे वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया की 15 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है जो कुछ इस प्रकार है-

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, ईशान किशन, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, शार्दुल ठाकुर, हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, आर अश्विन, सूर्यकुमार यादव, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, कुलदीप यादव

Related Posts