Sahara Refund: अब सहारा रिफंड पोर्टल पर 19999 रुपये तक कर सकेंगे क्लेम, जानिए कैसे करें अप्लाई

नई दिल्ली, सहारा इंडिया में फंसे करोड़ों लोगों के लिए अच्छी खबर है। अब निवेशक रिफंड पोर्टल पर 19,999 रुपये तक के लिए क्लेम फाइल कर सकेंगे। अभी तक यह क्लेम की राशि 10 हजार रुपये तक ही तय की गई थी।

पैसे की वापसी के लिए सरकार ने सहारा इंडिया रिफंड पोर्टल बनाया है। इस पोर्टल के जरिए अब तक तीन करोड़ से अधिक निवेशकों ने अपने पैसे की वापसी के लिए आवेदन किया है।

बीते दिन सरकार ने संसद में कहा कहा कि उसके पास फिलहाल पांच हजार करोड़ रुपये हैं और अधिक पैसे के लिए वो एक बार फिर से सुप्रीम कोर्ट जाएगी। इस बीच सहारा री सबमिशन पोर्टल लाइव हो गया है। साथ ही इस पोर्टल पर एक नोटिफिकेशन फ्लैश हो रहा है। नोटिफिकेशन उनके लिए है, जिन्होंने पैसे की वापसी के लिए आवेदन किया था, लेकिन किसी वजह से वो मंजूर नहीं हुआ था। ऐसे लोग फिर से रिफंड के लिए आवेदन कर सकते हैं।

पोर्टल पर फ्लैश हो रहे नोटिफिकेशन में लिखा गया है कि वे जमाकर्ता ध्यान दें जिन्हें किसी गलती या फिर पेमेंट फेल के बारे में सूचित किया गया है वो कृपया पुनः सबमिशन पोर्टल पर बताई गई गलतियों में सुधार करके https://mocresubmit.crcs.gov.in/resubmission/#/home पर आवेदन करें।

री सबमिशन डिटेल्स में कहा गया है कि हम मौजूदा समय में 19,999 तक के क्लेम के लिए पुनः सबमिशन स्वीकार कर रहे हैं। अन्य पात्र क्लेम के लिए तारीखों की घोषणा शीघ्र ही की जाएगी। दोबारा सबमिट किए गए क्लेम पर 45 वर्किंग डे के भीतर कार्रवाई की जाएगी।

बुधवार को राज्यसभा में सरकार ने कहा कि सहारा समूह के तीन करोड़ निवेशकों ने कंपनी की सहकारी समितियों में फंसे 80,000 करोड़ रुपये वापस लेने की मांग की है। सहारा समूह से अधिक धनराशि पाने के लिए वह फिर से उच्चतम न्यायालय जा सकती है।

Related Posts