समाजवादी पार्टी ने तीन और उम्मीदवारों की सूची जारी की अभिषेक मिश्रा लड़ेंगे सरोजनी नगर सीट से

लखनऊ, उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए समाजवादी पार्टी ने तीन और उम्मीदवारों की सूची जारी की है. यूपी के पूर्व मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य कुशीनगर की फाजिलनगर सीट से चुनाव लड़ेंगे जबकि अभिषेक मिश्रा को लखनऊ की सरोजिनी नगर सीट से टिकट दिया गया है. पल्लवी पटेल को कौशांबी से उम्मीदवार बनाया गया है।

 

दारा सिंह चौहान और स्वामी प्रसाद मौर्य के बीजेपी से जाने के दिन ही बता दिया था कि ये दोनों अपनी जीती हुई सीट जहां से ये विधायक थे वहां से लड़ना नहीं चाहते हैं. स्वामी फ़ाज़िलनगर से लड़ना चाहते हैं और दारा सिंह चौहान घोसी से लड़ना चाहते थे. लेकिन भाजपा उनकी मूल सीट छोड़कर ये सीट देने को तैयार नहीं हुई थी।

 

अब स्वामी पड़रौना की जगह फ़ाज़िलनगर से समाजवादी पार्टी के टिकट पर चुनाव लड़ रहे हैं. वहीं दारा सिंह मधुबन की जगह घोसी से सपा प्रत्याशी हैं.

कौन हैं स्वामी प्रसाद मौर्य?

 यूपी सरकार में मंत्री थे और 5 बार के विधायक हैं

 पिछड़े समाज के बड़े नेता हैं

 80 के दशक से राजनीति में हैं

 बीएसपी के प्रदेश अध्यक्ष रह चुके हैं

 2012 से 2016 तक यूपी विधानसभा के नेता विरोधी दल रहे

 8 अगस्त 2016 को बीजेपी में शामिल हुए थे

 इनकी बेटी संघमित्रा मौर्या बदायूं से बीजेपी की सांसद हैं

 बीजेपी से पहले लोकदल और बसपा में रह चुके हैं.

– 2022 चुनाव से पहले सपा में शामिल हो गए हैं

Related Posts