SBI ने रूसी कंपनियों के साथ रोका लेन-देन, यूक्रेस-रूस के बीच जारी युद्ध का असर

नई दिल्ली, यूक्रेस-रूस के बीच जारी युद्ध का असर दुनियाभर में देकने को मिल रहा है। भारत भी इससे अछूता नहीं है। इस युद्ध के कारण अर्थव्यवस्था पर नकारात्मक प्रभाव देकने को मिल रहा है तो वहीं पश्चिमी देशों की ओर से लगाए जा रहे प्रतिबंधों के कारण भारत के सबसे बड़ी सरकारी बैंक एसबीआई ने भी अब बड़ा फैसला किया है।

https://aamawaz.dreamhosters.com/are-these-36-banned-apps-in-your-phone-somewhere-if-yes-delete-it-immediately-or-else-you-will-lose-your-data/

देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक SBI ने रूसी कंपनियों के साथ लेन-देन रोक दिया है। बैंक ने उन रूसी कंपनियों के साथ कारोबार पर रोक लगा दी है, जिन पर पश्चिमी देशों ने बैन लगाई है।

https://aamawaz.dreamhosters.com/will-not-get-a-new-sim-now-the-government-has-issued-new-guidelines-know-who-else-will-get-a-new-sim/

दरअसल बैक को इस बात का की आशंका है कि अगर उसने उन रूसी कंपनियों के साथ कारोबार जारी रखा तो उसपर भी पाबंदियां लगाई जा सकती है, जिसके बाद से बैंक ने उन रूसी कंपनियों के साथ लेनदेन को बंद रखने का फैसला किया। बैंक की ओर से सर्कुलर जारी कर इसकी जानकारी दी गई है।

https://aamawaz.dreamhosters.com/55-79-percent-voting-took-place-in-the-sixth-phase-the-fate-of-many-veterans-including-swami-prasad-maurya-yogi-adityanath-was-imprisoned-in-evm/

इस सर्कुलर में बैंक ने कहा है कि अमेरिका, यूरोपियन यूनियन और संयुक्त राष्ट्र संघ ने जिन रूसी कंपनियों, बैंकों और पोर्ट्स पर रोक लगाई है उनके साथ बैंक फिलहाल कोई ट्रांजैक्शन नहीं करेगा। इस सर्कुलर के बाद जिन कंपनियों के पास बैंक का बकाया है उनसे वसूली भी बैंकिंग चैनल के बजाए अन्य माध्यम से की जाएगी।

https://aamawaz.dreamhosters.com/poverty-father-brutally-murdered-son-by-throwing-him-down-from-river-bridge/

Related Posts