यहाँ मिलती है कक्षा 1 से ग्रेजुएशन तक के लिए स्कॉलरशिप, जानिए कहाँ और कैसे करें अप्लाई, और क्या है लास्ट डेट

नई दिल्ली, भारतीय छात्रों को पढ़ाई में सहयोग करने के लिए आदित्य बिरला ग्रुप द्वारा आदित्य बिरला कैपिटल स्कॉलरशिप दी जाती है. इस स्कॉलरशिप की खास बात ये है कि इसके लिए क्लास 1 से लेकर ग्रेजुएशन तक के छात्र आवेदन कर सकते हैं.

इतना ही नहीं प्रोफेशनल कोर्स कर रहे स्टूडेंट्स को भी ये स्कॉलरशिप मिलती है. कुछ खास पात्रता पूरी करने वाले छात्रों को ये स्कॉलरशिप मिलती है और क्लास के हिसाब से रकम अलग-अलग होती है. जानते हैं डिटेल में.

क्लास 1 से 8

इसके लिए कैंडिडेट के पिछले क्लास में कम से कम 60 प्रतिशत अंक होने चाहिए. फैमिली की इनकम 6 लाख रुपये सालाना से कम होने पर ही आवेदन कर सकते हैं. पैन इंडिया के स्टूडेंट्स पात्र हैं. आदित्य बिड़ला ग्रुप से जुड़े लोग आवेदन नहीं कर सकते. इसके अंतर्गत 18 हजार रुपये की राशि मिलती है.

क्लास 9 से 12

इसके लिए भी आवेदन करने की शर्तें वहीं हैं जो क्लास 1 से 8 तक के लिए हैं. इस स्कॉलरशिप के अंतर्गत कैंडिडेट को 24 हजार रुपये का आर्थिक मदद मिलती है. दोनों ही क्लास के लिए आवेदन करने की लास्ट डेट 30 सिंतबर 2023 है.

यूजी और प्रोफेशनल कोर्स

ऊपर बतायी गई अहर्ता पूरी करने के अलावा कैंडिडेट का किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी या इंस्टीट्यूट में एडमिशन लेना जरूरी है. सामान्य ग्रेजुएशन के लिए 36000 रुपये की राशि मिलती है. वहीं प्रोफेशनल ग्रेजुएशन के लिए 60000 रुपये की राशि दी जाती है. इन दोनों के लिए भी आवेदन करने की लास्ट डेट 30 सितंबर ही है.

कैसे होता है सेलेक्शन

इस स्कॉलरशिप के लिए कैंडिडेट का सेलेक्सन एकेडमिक मेरिट और सोशियो – इकोनॉमिक बैकग्राउंड के आधार पर होता है. डॉक्यूमेंट वैरीफिकेशन किया जाता है और चुने गए कैंडिडेट्स का टेलीफोनिक इंटरेक्शन होता है. अंतिम फैसला स्कॉलरशिप देने वाले का होता है. पैसा सीधे बैंक एकाउंट में और बच्चों के पैरेंट्स के खाते में आता है. आवेदन करने और डिटेल जानने के लिए इस वेबसाइट पर जाएं – adityabirlascholars.net

Related Posts